ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान गई या नहीं? पिता के बदले बयान से गहराया शक
हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा केस में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. शुरुआती जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी के संपर्क में थीं और स्पॉन्सर्ड ट्रिप्स पर पाकिस्तान जाती थी. इस बीच पिता के बयानों में विरोधाभास ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा की ट्रैवल व्लॉगर ज्योति मल्होत्रा को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के बाद मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है. "Travel with JO" नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली ज्योति पर Official Secrets Act और भारतीय न्याय संहिता (BNS) की गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज हुआ है. शुरुआती पूछताछ और मीडिया बयानों के बाद अब उनके पिता हरीश मल्होत्रा का बयान बदल गया है, जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है.
जहां पहले उन्होंने कहा था कि ज्योति पाकिस्तान जाती थीं और वहां वीडियो बनाती थीं, वहीं अब उन्होंने पलटी मारते हुए कहा है कि उन्हें कुछ नहीं पता और बेटी ने उन्हें बस "दिल्ली जा रही हूं" इतना ही बताया था. पुलिस जांच में ज्योति के पाकिस्तान जाने और पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी से संपर्क में होने की बात सामने आई है.
ज्योति ने पाकिस्तान का जिक्र नहीं किया – पिता
ज्योति के पिता हरीश मल्होत्रा ने ANI से बात करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, उसने कहा था कि वह दिल्ली जा रही है. उसने कभी कुछ नहीं बताया. उसके दोस्त कभी घर नहीं आए. कल पुलिस उसे लेकर आई थी, उसने अपने कपड़े लिए और कुछ नहीं बोली. मुझे नहीं पता अब क्या बोलूं. उन्होंने आगे कहा कि वह घर पर ही वीडियो बनाती थी. मैंने कभी नहीं कहा कि वह पाकिस्तान गई थी. उसने हमेशा कहा कि दिल्ली जा रही है. मुझे कोई मांग नहीं है, जो होना है, वह होगा.
#WATCH | Hisar, Haryana: Jyoti Malhotra, a resident of Haryana's Hisar, has been arrested for allegedly sharing sensitive information and being in continuous contact with a Pakistani citizen.
— ANI (@ANI) May 19, 2025
Her father, Harish Malhotra, says, " I didn't know, she had told me that she was going… pic.twitter.com/OHuzg33P1S
पाकिस्तान जाती थी वीडियो बनाने
ज्योति की गिरफ्तारी के बाद पहले हरीश मल्होत्रा ने ANI से कहा था कि वह यूट्यूब वीडियो बनाती थी. वह पाकिस्तान और अन्य जगहों पर जाती थी. अगर उसके दोस्त वहां हैं तो क्या उन्हें कॉल नहीं कर सकती? हमें कोई मांग नहीं है, बस हमारे फोन लौटा दें. हमारे खिलाफ केस दर्ज हो गया है.इस बयान के बाद अब उनके यू-टर्न को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं.
पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी से था संपर्क!
जांच एजेंसियों के मुताबिक, ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान उच्चायोग में कार्यरत एक पाकिस्तानी स्टाफर के संपर्क में थी, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी के आरोप में देश से निष्कासित कर दिया था. माना जा रहा है कि वह स्टाफर ही ज्योति को "एसेट" के रूप में तैयार कर रहा था.
एसपी हिसार का बड़ा खुलासा
एसपी हिसार शशांक कुमार सावन ने रविवार को बताया कि वे लोग उसे (ज्योति मल्होत्रा) एक एसेट के रूप में डेवलप कर रहे थे. वह अन्य यूट्यूबर इन्फ्लुएंसर्स के संपर्क में थी, जो PIOs के भी संपर्क में थे. वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप्स पर पाकिस्तान जाती थी. पहलगाम हमले से पहले भी वह पाकिस्तान में थी. हम यह जांच कर रहे हैं कि कोई लिंक है या नहीं. कुछ अन्य लोग भी उसके साथ शामिल थे, इस दिशा में जांच जारी है.”
क्यों उठ रहे हैं सवाल?
ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी और उसके पिता के बयानबाज़ी में बदलाव ने इस पूरे मामले को और जटिल बना दिया है. क्या ज्योति अकेले इस नेटवर्क का हिस्सा थीं या इससे जुड़ी कोई बड़ी साजिश है, यह जांच के बाद ही साफ होगा. फिलहाल पुलिस अन्य यूट्यूबर्स और पाकिस्तान के संपर्क में आए लोगों पर भी नजर बनाए हुए है.


