score Card

दिल्ली से लाहौर तक जासूसी का खेल! यूट्यूबर निकली दुश्मन की डिजिटल मुजरा

YouTuber ज्योति मल्होत्रा पर Pakistan से Spy relations का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. Encrypted apps, फर्जी नामों और खुफिया एजेंटों से गुप्त बातचीत की परतें खुल रही हैं. अब यह केस एनआईए को सौंपे जाने की तैयारी में है.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

नई दिल्ली. भारत की सुरक्षा एजेंसियों के राडार पर आई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से जुड़े जासूसी मामले में अब नए और ठोस डिजिटल साक्ष्य सामने आए हैं. इन प्रणामों से यह स्पष्ट हो रहा है कि मल्होत्रा का नेटवर्क सिरफ सोशल मीडिया तक सीमित नहीं बल्कि उसके सबंध पाकिस्तान के खुफिया तंत्र से गहराई से जुड़े थे. सूत्रों के मुताबिक, इसके संपर्क कई पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से थे और उसने संवाद के लिए टेलीग्राम, स्नैपचैट और व्हाट्सएप जैसे एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड ऐप्स का इस्तेमाल किया.

कई मोबाइल, कई नाम, लेकिन एक मकसद

जांच एजेंसियों ने पाया है कि ज्योति ने अपने जासूसी नेटवर्क को छिपाने के लिए कई डिवाइस का प्रयोग किया और फर्जी नामों से नंबर सेव किए. एक उदाहरण में, 'जट रंधावा' के नाम से सेव किया गया नंबर असल में एक पाकिस्तानी एजेंट शाकिर का था. वहीं, अन्य संदिग्धों के नाम अली अहवान और राणा शाहबाज़ सामने आए हैं. जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि वह 2023 में पाकिस्तान की यात्रा के बाद लगातार इन एजेंटों के संपर्क में रही. सबसे चौंकाने वाला खुलासा ये हुआ कि ज्योति का मुख्य संपर्क दिल्ली में पाक उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था, जिसे हाल ही में भारत सरकार ने 'अवांछित व्यक्ति' घोषित कर देश छोड़ने को कहा. एजेंसियों को संदेह है कि पाकिस्तान में उसकी कई यात्राओं के पीछे एक स्थानीय सूत्रधार की भूमिका थी.

एसजीएमसी कर्मचारी की भूमिका भी जांच के घेरे में

हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से जुड़ा हरकीरत सिंह भी अब जांच एजेंसियों के निशाने पर है. पुलिस के अनुसार, उसी ने ज्योति को पाकिस्तान वीज़ा दिलवाने और सिख जत्थों में शामिल करवाने में सहायता की. उसके डिजिटल उपकरणों को फॉरेंसिक विश्लेषण के लिए जब्त कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि ज्योति केवल सूचना भेजने तक सीमित नहीं थी, बल्कि वह पाकिस्तान के मनोवैज्ञानिक प्रचार तंत्र का हिस्सा भी थी. हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान, कई भारतीय एजेंसियों ने यह जानकारी दी कि पाकिस्तान ने रक्षा सूचनाएं प्राप्त करने के लिए कई ‘स्लीपर सेल’ सक्रिय किए थे.

पूछताछ में भी नहीं झुकी, अभिव्यक्ति की आज़ादी का दिया हवाला

पूछताछ के दौरान ज्योति ने कई पछतावा नहीं जताया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि वे कहती है कि उसने सिर्फ अपने विचार रखे और उसे अभिव्यक्ति की आजादी का अधिकार है. शुरुआत में बेटी की पाकिस्तान यात्रा का समर्थन करने वाले पिता हरीष मल्होत्रा ने अब खुद को अलग करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वे मुझसे कहरती थी कि वह दिल्ली जा रही है. मुझे नहीं पता था कि वे कहां जाती है.  यह मामला अब हरियाणा पुलिस से निकलकर एनआई को सौंपा जा सकता है. आने वाले दिनों में यह केस न केवल सुरक्षा बल्कि सोशल मीडिया की निगरानी और साइबर क्राइम की नई परिभाष गढ़ सकता है. 

Topics

calender
20 May 2025, 02:06 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag