जया बच्चन के वायरल वीडियो पर कंगना का फुटा गुस्सा, बोली- 'सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला'
कंगना रनौत ने जया बच्चन की जमकर खिंचाई की है, जब एक वीडियो में जया एक फैन को सेल्फी लेने से रोकते हुए उन्हें धक्का देती दिखीं. कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर जया के व्यवहार पर तीखा तंज कसा और सवाल उठाया.

Kangana on Jaya Bachchan: कंगना रनौत अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती हैं और इस बार उन्होंने जया बच्चन के एक वायरल वीडियो पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है. अभिनेत्री ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्लिप साझा करते हुए दिग्गज एक्ट्रेस जया बच्चन की सख्त शब्दों में आलोचना की. वीडियो में जया बच्चन दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में एक फैन को सेल्फी लेने से रोकते हुए दिखती हैं. इस घटना के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई और कंगना ने भी अपनी स्टोरीज में पोस्ट कर तीखी टिप्पणी की.
क्या है वायरल वीडियो का मामला?
समाजवादी पार्टी की सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन कॉन्स्टिट्यूशन क्लब में मौजूद थीं, तभी एक शख्स उनके साथ सेल्फी लेने के लिए जया बच्चन के करीब आया, जया बच्चन ने उसे जोर से धक्का दिया और डांट लगाई. क्लिप में उन्हें कहते सुना गया, क्या कर रहे हो आप? यह क्या है? जया का गुस्सा देख वहां मौजूद लोग कुछ पल के लिए शांत हो गए.
कंगना रनौत की प्रतिक्रिया
कंगना ने अपनी स्टोरीज पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'सबसे बिगड़ैल और विशेषाधिकार प्राप्त महिला'. लोग उसके नखरे/बकवास सिर्फ इसलिए बर्दाश्त करते हैं क्योंकि वह @amitabhbachchan जी की पत्नी है. वह समाजवादी टोपी में मुर्गे की कंघी जैसी दिखती है, जबकि वह मुर्गे के मुर्गे जैसी दिखती है. कितनी शर्मनाक और शर्मनाक बात है.
एक साल पहले की तारीफ
बीते साल कंगना ने जया बच्चन को इंडस्ट्री की सबसे सम्मानित महिला बताया था. मीडिया को दिए इंटरव्यू में कंगना ने कहा था. राज्यसभा में जिस तरह से वह खुद को पेश करती हैं, मुझे बहुत अच्छा लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री से हमें इस तरह का प्रतिनिधित्व मिलता है.
कंगना रनौत के प्रोजेक्ट्स
कंगना आखिरी बार पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन पर आधारित फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं. यह फिल्म 17 जनवरी, 2025 को रिलीज हुई थी. इसके बाद, अभिनेत्री ने राजनीति में कदम रखा. उन्होंने 2024 का आम चुनाव हिमाचल प्रदेश के मंडी से लड़ी और जीत हासिल की.


