score Card

Karur rally stampede: अभिनेता विजय की रैली में मारे गए 10 नाबालिग, सबसे छोटे बच्चे की उम्र महज 2 वर्ष

Karur rally stampede: तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई, जिनमें कई महिलाएं और बच्चे शामिल थे. अव्यवस्था और भीड़ को हादसे की वजह बताया गया. विजय ने मुआवजा घोषित किया, जबकि राज्य सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Karur rally stampede: तमिलनाडु के करूर में अभिनेता से राजनेता बने विजय की रैली एक बड़ी त्रासदी में बदल गई, जिसमें भगदड़ के कारण 39 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में कम से कम 10 नाबालिग शामिल थे, जिनमें एक 2 साल का बच्चा भी था. मृतकों में कई महिलाएं और युवा शामिल हैं, जिनकी उम्र 20 से 30 वर्ष के बीच बताई जा रही है.

भावुक कर देने वाले दृश्य

सोशल मीडिया पर कुछ ऐसे दृश्य सामने आए हैं जो किसी को भी विचलित कर सकते हैं. एक पिता अपने घायल बच्चे को गोद में उठाए अस्पताल में मदद की गुहार लगा रहा था, जबकि एक मां अपने मृत बच्चे को छोड़ने को तैयार नहीं थी, भले ही डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.

मृतकों में मासूम भी शामिल

इस हादसे में जिन मासूमों की जान गई उनमें हेमलता (8), सैलेत्सना (8), साई जीवा (4), गुरु विष्णु (2), कृतिक (7), और किशोर (17) जैसे बच्चे शामिल हैं. इसके अलावा थमराईकन्नन (25), सुकन्या (33), आकाश (23), प्रियदर्शिनी (35) और कई अन्य वयस्क भी इस हादसे का शिकार हुए.

अव्यवस्था बनी वजह

सूत्रों के अनुसार, विजय करीब सात घंटे देरी से रैली में पहुंचे, जबकि स्थल की क्षमता 10,000 की थी, लेकिन 27,000 से अधिक लोग वहाँ इकट्ठा हो गए. कार्यक्रम स्थल पर न भोजन की समुचित व्यवस्था थी, न पीने के पानी की. सुरक्षा इंतजाम भी नाकाफी थे, जिससे स्थिति और बिगड़ गई.

राजनीतिक विरोध

राज्य सरकार ने आरोप लगाया है कि रैली में सुरक्षा मानकों की अनदेखी की गई थी. टीवीके के महासचिव एन आनंद समेत दो शीर्ष नेताओं के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है. विजय को इस घटना के बाद आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

विजय की भावुक प्रतिक्रियाविजय ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख रुपये और घायलों को 2-2 लाख रुपये देने का ऐलान किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं. यह नुकसान अपूरणीय है. मैं आपके साथ खड़ा हूं.” उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की.

राज्य सरकार की कार्रवाई

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने करूर का दौरा कर घायलों और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की. उन्होंने भी सोशल मीडिया पर लिखा कि पीड़ित परिवारों के आंसू और दर्द उनके दिल से नहीं हट रहा है. सरकार ने मामले की जांच के लिए एक रिटायर हाईकोर्ट के जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं.

calender
28 September 2025, 01:45 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag