score Card

छठ महापर्व को मिलेगी वैश्विक पहचान! PM मोदी बोले- UNESCO लिस्ट में शामिल कराने के लिए सरकार कर रही काम

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मन की बात के 126वें संस्करण में देशवासियों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने छठ महापर्व को यूनेस्को की सूची में शामिल कराने की दिशा में हो रहे प्रयासों का जिक्र किया. साथ ही उन्होंने शहीद भगत सिंह और लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दी.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 126वें संस्करण को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को संबोधित करते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की. पीएम मोदी ने शहीद भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी, स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया, खादी व स्वदेशी को बढ़ावा देने का आह्वान किया और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई दी.

कार्यक्रम में सबसे खास घोषणा यह रही कि केंद्र सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर सूची में शामिल कराने के प्रयास में जुटी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह कोलकाता की दुर्गा पूजा को इस सूची में मान्यता मिली, उसी तरह छठ पूजा भी वैश्विक स्तर पर पहचान बनाएगी.

छठ पर्व को यूनेस्को सूची में शामिल करने का प्रयास

पीएम मोदी ने कहा, "मैं बहुत खुशी के साथ यह जानकारी साझा कर रहा हूं कि भारत सरकार छठ महापर्व को यूनेस्को की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत सूची में शामिल कराने के प्रयास में लगी है. जब छठ पूजा इस सूची में शामिल होगी, तो पूरी दुनिया इसकी भव्यता और दिव्यता का अनुभव कर सकेगी."

उन्होंने बताया कि छठ पूजा सूर्य देव को समर्पित पावन पर्व है, जिसमें अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है. यह पर्व अब केवल भारत तक सीमित नहीं है बल्कि विश्वभर में इसे भव्यता के साथ मनाया जा रहा है.

शहीद भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री ने कहा कि शहीद भगत सिंह हर भारतीय, खासकर युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्होंने उनके उस पत्र का भी उल्लेख किया, जिसमें भगत सिंह ने ब्रिटिश हुकूमत से कहा था कि उन्हें और उनके साथियों को कैदियों की तरह नहीं, बल्कि युद्धबंदियों की तरह गोली मारकर शहादत दी जाए.

स्वर कोकिला लता मंगेशकर को याद किया

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर की जयंती पर उन्हें याद करते हुए कहा, "उनके गीत हर भावना को छू जाते हैं. उनके गाए देशभक्ति के गीतों ने लोगों में गहरा प्रभाव डाला. मेरा लता दीदी से विशेष स्नेह संबंध था. वह मुझे हर साल राखी भेजती थीं. मैंने उनसे कहा था कि मुझे उनका गाया हुआ गीत ज्योति कलश छलके बेहद प्रिय है."

नौसेना की महिला अधिकारियों की सराहना

प्रधानमंत्री ने भारतीय नौसेना की दो अधिकारी, लेफ्टिनेंट कमांडर दिलना और लेफ्टिनेंट कमांडर रूपा का उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि दोनों ने नाविका सागर परिक्रमा के दौरान अद्भुत साहस और दृढ़ता का परिचय दिया है.

गांधी जयंती पर खादी अपनाने का आह्वान

पीएम मोदी ने कहा कि 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर लोग खादी जरूर खरीदें. उन्होंने कहा, "गांधी जी हमेशा स्वदेशी पर जोर देते थे और खादी उसका प्रतीक थी. आज खादी की बिक्री में कई गुना वृद्धि हुई है. मैं आप सबसे आग्रह करता हूं कि 2 अक्टूबर को खादी उत्पाद खरीदें और #VocalForLocal के साथ सोशल मीडिया पर साझा करें."

उन्होंने तमिलनाडु के याझ नेचुरल्स और झारखंड के जोहरग्राम जैसे स्टार्टअप्स का उदाहरण देते हुए बताया कि कैसे परंपरा और नवाचार को मिलाकर ग्रामीणों और कारीगरों को रोजगार मिल रहा है.

RSS के 100 वर्ष पूरे होने पर बधाई

पीएम मोदी ने कहा कि विजयादशमी इस बार खास है क्योंकि इस दिन आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं. उन्होंने कहा, "यह यात्रा अद्वितीय, प्रेरणादायी और आत्मीय है. पिछले सौ वर्षों से संघ के स्वयंसेवक सेवा और अनुशासन का परिचय देते हुए हर परिस्थिति में राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हैं. चाहे प्राकृतिक आपदा हो या कोई अन्य संकट, सबसे पहले आरएसएस के स्वयंसेवक सेवा में जुट जाते हैं."

calender
28 September 2025, 01:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag