चोरी ऊपर से सीनाजोरी! महिलाओं के कुंड में पहुंचे कावड़िये, पुलिस ने रोका तो कर दी तोड़फोड़
Rajasthan News: कावड़ यात्रा और कावड़ियों को लेकर देश में एक ओर बवाल मचा हुआ है. दूसरी तरफ कावड़िये भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. राजस्थान के झुंझुनूं से एक वीडियो सामने आ रहा है. इसमें कावड़िये जमकर हंगामा कर रहे हैं. बताया जा रहा है पहले वो महिलाओं के घाट पर नहाने पहुंचे थे. यहां पुलिस ने एक्शन लिया तो दुकानों में तोड़फोड़ कर दी.

Rajasthan News: सावन माह में कांवड़ियों को लेकर लगातार एक के बाद एक घटनाएं सामने आ रही है. कावड़ यात्रा, हलाल और नेमप्लेट का मुद्दा कोर्ट तक पहुंच गया. बड़ी आबादी कावड़ियों के पक्ष में खड़ी है. लेकिन, कई बार उनकी हरकतों के कारण लोगों को शर्मिंदा भी होना पड़ रहा है. कावड़ियों का एक वीडियो राजस्थान से वायरल हो रही है. इसमें वो जमकर हंगामा मचा रहे हैं और तोड़फोड़ कर रहे हैं. ऐसा पुलिस के एक्शन के विरोध में हो रहा है. जब उनपर महिला घाट में स्नान करने को लेकर लाठी चला दी गई.
झुंझुनू जिले के लोहार्गल धाम में कथित तौर पर महिला घाट की ओर कांवड़िये जा रहे थे. उनको तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. कई लोग महिला घाट में स्नान करने के लिए पहुंच गए थे. उनको निकालने के लिए पुलिस ने लाठी चलाई. इसके बाद वो आक्रोशित हो गए और तोड़फोड़ कर दी.
महिला कुंड में कूद पड़े पुरुष
झुंझुनू से 70 किलोमीटर दूर शेखावाटी क्षेत्र में उदयपुरवाटी और सीकर के बीच में लोहार्गल धाम है. यहां कांवड़ियों की भारी भीड़ उमड़ी थी. पुरुष भक्तों की संख्या महिला भक्तों से अधिक थी. इसलिए उनमें से कई, विशेष महिलाओं के लिए बने खंड में कूद पड़े. इससे अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई और पुलिस को पुरुष श्रद्धालुओं को रोकने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा.
लाठीचार्ज और तोड़फोड
लाठीचार्ज के बाद गुस्साए कांवड़ियों ने धाम के पास गोलियाना सर्किल में बनी दुकानों में तोड़फोड़ कर दी. उन्होंने वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस और कांवड़ियों के बीच हाथापाई के वीडियो अब वायरल हो रहे हैं. हालांकि, पुलिस ने लाठीचार्ज से इनकार किया है. अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने कांवड़ियों के साथ शांति स्थापित करने की कोशिश करते हुए हल्का बल प्रयोग किया. झुंझुनू के एसपी राजर्षि राज वर्मा इलाके में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है और स्थिति नियंत्रण में है.