score Card

'अगर आप भी चाहते हैं 24 घंटे बिजली और मुफ्त सेवाएं, तो इस बार 'झाड़ू' का बटन दबाओ', बोले- केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से एक खास अपील की. उन्होंने कहा कि अगर आप मुफ्त बिजली, पानी और अच्छे स्कूलों जैसी सेवाएं चाहते हैं, तो आम आदमी पार्टी को ही वोट दें. भाजपा पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता का पैसा जनता पर खर्च किया, जबकि भाजपा ने इसे अपने दोस्तों में बांट दिया. केजरीवाल ने बिजली कटौती और बिल को लेकर भी भाजपा को घेरा. जानिए केजरीवाल ने क्या कहा और क्यों दिल्ली की जनता को फिर से आप को चुनना चाहिए.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Delhi Election 2025: 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनावों की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी बीच अरविंद केजरीवाल ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अगर उन्हें अच्छी सेवाएं चाहिए, तो वो आम आदमी पार्टी (आप) को ही चुनें. सोमवार को दिल्ली के मटियाला, पालम और बिजवासन विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित जनसभाओं के दौरान उन्होंने केंद्र और दिल्ली की भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, 'अगर आप मुफ्त बिजली, पानी, शिक्षा, इलाज और अन्य सुविधाएं चाहते हैं, तो वोटिंग के दिन कमल का बटन दबाना ही नहीं चाहिए.'

दिल्ली की जनता के लिए आप सरकार की अपील

केजरीवाल ने अपनी सरकार के कामों को गिनाते हुए कहा, "हमने दिल्ली के लोगों से जो टैक्स वसूला, उसे उन्हीं पर खर्च किया. हम ने मुफ्त बिजली, पानी, स्वास्थ्य सेवाएं, शिक्षा, और महिलाओं के लिए बस यात्रा जैसी सुविधाएं दी हैं." उन्होंने यह भी बताया कि दिल्ली में कई सरकारी स्कूल, अस्पताल, मोहल्ला क्लीनिक, मेट्रो लाइनें और सड़कों का निर्माण हुआ है, जो लोगों को बेहतर सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

भ्रष्टाचार और भाजपा पर हमला

अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा, "भाजपा ने पिछले पांच सालों में अपने 400 दोस्तों में 10,000 करोड़ रुपये बांट दिए हैं, जबकि दिल्ली में सरकारी खजाने का पैसा लोगों की भलाई में खर्च किया गया. भाजपा अब दिल्ली में मिलने वाली मुफ्त सुविधाओं को बंद करने की कोशिश कर रही है, ताकि वो अपने अरबपति दोस्तों को फायदा पहुंचा सकें."

बीजेपी शासित राज्यों में बत्ती और बिल का मुद्दा

केजरीवाल ने बिजली का मुद्दा उठाते हुए कहा, "दिल्ली में अब 24 घंटे बिजली मिलती है, जबकि भाजपा शासित राज्यों में अक्सर बिजली कटौती होती है. गुजरात में 30 सालों से भाजपा की सरकार है, और वहां भी बिजली कटती है. दिल्ली में सबसे सस्ती बिजली है और 73 फीसदी बिजली बिल शून्य है." उन्होंने यह भी कहा कि अगर लोग आम आदमी पार्टी को वोट देते हैं तो उन्हें कभी भी बिजली की कमी नहीं होगी, लेकिन अगर भाजपा को वोट दिया तो दिल्ली में कम से कम 6 घंटे की बिजली कटौती होगी.

दिल्ली के सरकारी स्कूलों में सुधार

केजरीवाल ने दिल्ली के सरकारी स्कूलों के सुधार की तारीफ करते हुए कहा, "अब दिल्ली के स्कूलों में अच्छे शिक्षक हैं, और गरीब बच्चों के लिए आजकल इंजीनियर और डॉक्टर बनना आसान हो गया है. मुझे गर्व है कि मेरी मेहनत से दिल्ली के स्कूलों में बड़े बदलाव हुए हैं."

आप की विकास यात्रा पर जोर

अरविंद केजरीवाल ने अंत में कहा, "दिल्ली की जनता ने हमें पिछले 10 सालों में बहुत प्यार और भरोसा दिया है. हम लगातार काम कर रहे हैं, और आगे भी दिल्लीवासियों को उनके अधिकारों और सुविधाओं का पूरा फायदा पहुंचाएंगे." यह जनसभा एक बार फिर से यह संदेश दे रही है कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी को ही मौका दिया जाए, क्योंकि केवल आप सरकार ही दिल्लीवासियों की भलाई के लिए काम कर रही है.

calender
28 January 2025, 04:33 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag