score Card

20 साल से BJP को हराती आ रही विसावदर की जनता, अब भी नहीं बदलेगा फैसला - अरविंद केजरीवाल

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से पहले सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कलसारी गांव में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

गुजरात की विसावदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ गया है. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कलसारी गांव में विशाल जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि विसावदर की जनता इस बार भी भाजपा को सबक सिखाएगी और गोपाल इटालिया को ऐतिहासिक जीत दिलाएगी. जनसभा के दौरान अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पिछले 20 वर्षों से विसावदर की जनता ने भाजपा को हराया है और इस बार भी वह यही करेगी. उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वह भाजपा की गोद में बैठी है और उसे वोट देना मतलब वोट बर्बाद करना है.

विसावदर की जनता फाइटर है: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "गुजरात में पिछले 30 साल से भाजपा की सरकार है, लेकिन विसावदर ने 20 साल से भाजपा को एमएलए नहीं बनने दिया. यह किसी क्रांति से कम नहीं है. इसीलिए मैं विसावदर के साहसी लोगों को सलाम करने आया हूं." उन्होंने कहा कि भाजपा ने पहले हर्षद रबड़िया को चुराया, फिर भूपत को. अब कह रहे हैं कि किसी को भी वोट दो, हम खरीद लेंगे. लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अपना सबसे मजबूत और ईमानदार हीरो गोपाल इटालिया को मैदान में उतारा है.

"गोपाल इटालिया को कोई नहीं खरीद सकता"

केजरीवाल ने कहा कि गोपाल इटालिया एक गरीब, ईमानदार और देशभक्त इंसान हैं."उनकी एक छोटी बच्ची है, एक कमरे के मकान में रहते हैं. पुलिस की नौकरी में थे, लेकिन समाज सेवा के लिए नौकरी को लात मार दी. उन्हें करोड़ों के ऑफर दिए गए, लेकिन वह न बिके और न झुके." उन्होंने जनता से अपील की कि गोपाल इटालिया को भारी बहुमत से जिताएं, क्योंकि वह विधानसभा में ईमानदारी की आवाज बनकर गूंजेंगे और भाजपा को हिला देंगे.

कांग्रेस को वोट देना मतलब वोट बर्बाद करना

केजरीवाल ने कांग्रेस को लेकर भी सख्त रुख अपनाया और कहा, कांग्रेस भाजपा की कठपुतली है. दोनों की मिलीभगत है. इसलिए कांग्रेस को वोट देना अपने वोट की बर्बादी है. उन्होंने जनता से अपील की कि अबकी बार सिर्फ ‘आप’ को वोट दें और भ्रष्टाचार का सफाया करें.

वोट मांगने कौन आया, ये देखो

उन्होंने कहा, 'हम मैं, भगवंत मान, आतिशी. आपके बीच आए हैं वोट मांगने. क्योंकि हम जानते हैं वोट की कीमत क्या होती है. लेकिन भाजपा या कांग्रेस का कोई बड़ा नेता वोट मांगने तक नहीं आया. तो जो मांगने न आए, उसे वोट क्यों देना? 

सुबह 7 बजे वोटिंग की अपील

केजरीवाल ने कहा कि भाजपा फर्जी वोटिंग करवा सकती है, इसलिए "सुबह 7 बजे वोट डालने जरूर जाएं. पहले वोट डालें, फिर नाश्ता करें." उन्होंने बताया कि गोपाल इटालिया ने ‘सुगंधनामा’ साइन कर 15 वादे किए हैं और भरोसा दिया है कि वो जनता के एक-एक काम को प्राथमिकता देंगे.

calender
16 June 2025, 11:28 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag