भारत से लड़ने के बाद अब ईरान-इजरायल जंग में कुदा पाकिस्तान, कहा- मुस्लिम देश दिखाएं एकता
ईरान और इजरायल के बीच चल रहे युद्ध में अब पाकिस्तान भी कूद पड़ा है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने ईरान का समर्थन करते हुए इजरायल को परमाणु हमले की धमकी दी है. ईरानी सैन्य अधिकारी मोहसेन रेजाई ने दावा किया कि अगर इजरायल ने परमाणु मिसाइलों से हमला किया, तो पाकिस्तान भी इजरायल पर एटमी हथियारों से जवाब देगा.

तेहरान और तेल अवीव के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान की एंट्री ने हालात और ज्यादा गंभीर कर दिए हैं. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पाकिस्तान ने इजरायल को सीधे तौर पर परमाणु हमले की धमकी दी है. पाकिस्तानी मंत्री और ईरानी जनरल के बयानों से साफ है कि इस्लामाबाद अब खुलकर ईरान के समर्थन में उतर आया है.
इस पूरे घटनाक्रम ने पश्चिम एशिया में चल रहे युद्ध को नया मोड़ दे दिया है. जहां एक ओर इजरायल ने ईरान के न्यूक्लियर प्लांट्स और सैन्य ठिकानों पर हमला किया, वहीं दूसरी ओर ईरान ने भी मिसाइल और ड्रोन से करारा जवाब दिया. अब पाकिस्तान की धमकी ने इसे एक संभावित 'परमाणु संघर्ष' की ओर धकेल दिया है.
पाकिस्तान की धमकी
तुर्की के न्यूज पोर्टल 'तुर्किए टुडे' की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (IRGC) के सीनियर जनरल और नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के सदस्य मोहसेन रेजाई ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि, पाकिस्तान ने हमें भरोसा दिलाया है कि अगर इजरायल परमाणु मिसाइलों से अटैक करता है, तो हम भी उस पर परमाणु हथियारों से हमला करेंगे. रेजाई के इस बयान के बाद एक बार फिर ये संकेत मिला है कि पाकिस्तान अब ईरान के साथ खुलकर खड़ा होने को तैयार है और स्थिति किसी भी समय गंभीर रूप ले सकती है.
पाकिस्तान का समर्थन
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भी 14 जून को नेशनल असेंबली में ईरान के समर्थन की बात कही. उन्होंने कहा कि इजरायल ने ईरान, यमन और फिलिस्तीन को निशाना बनाया है. अगर मुस्लिम देश अब एकजुट नहीं हुए, तो हर किसी का यही हाल होगा. ख्वाजा आसिफ ने यह भी सुझाव दिया कि सभी मुस्लिम देशों को इजरायल से अपने डिप्लोमेटिक रिलेशन खत्म कर देने चाहिए. उन्होंने इजरायल के खिलाफ एक साझा रणनीति तैयार करने की मांग की.
इजरायल ने ईरान पर किया हमला
तनाव की शुरुआत उस समय हुई जब इजरायल ने शुक्रवार को ईरान के कई सैन्य ठिकानों और न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला कर दिया. जवाब में ईरान ने भी इजरायल में कई जगहों पर ड्रोन से हमले किए. इजरायली अधिकारियों के अनुसार, ईरानी मिसाइल हमलों में कम से कम 13 लोगों की मौत हुई है और 370 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.' इस हमले के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और कूटनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, लेकिन पाकिस्तान की धमकी ने जंग के हालात को और अधिक खतरनाक बना दिया है.


