यूएई में केरल की महिला ने बच्ची संग की आत्महत्या, ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप
संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह शहर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां केरल की रहने वाली 32 वर्षीय महिला विपांचिका मणियन ने अपनी एक साल की बेटी के साथ कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. यह घटना 8 जुलाई को हुई, और अब मृतका के पति और ससुरालवालों पर दहेज उत्पीड़न व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के शारजाह शहर से एक बेहद दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां केरल की रहने वाली एक महिला विपांचिका मणियन (32 वर्ष) ने अपनी एक साल की बेटी के साथ आत्महत्या कर ली. यह घटना 8 जुलाई को शारजाह के अल नहदा इलाके में उनके फ्लैट में हुई. घटना के बाद अब मृतका के पति निधीश वलियावेट्टिल और उसके परिवार के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है.
मृतका की मां श्यामला ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही विपांचिका को लगातार दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ रहा था. इतना ही नहीं, रंग-रूप को लेकर भी उसे अपमानित किया गया और समाज से अलग-थलग कर दिया गया.
बेटी की हत्या के बाद मां ने ली जान?
घटना के बाद की गई फॉरेंसिक जांच में चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्ची की मौत "एयरवे ऑब्स्ट्रक्शन, संभवतः तकिए से दबाने" के कारण हुई, जिससे संदेह पैदा हुआ कि बच्ची की हत्या पहले की गई और उसके बाद विपांचिका ने आत्महत्या की. घर से एक मलयालम में लिखा सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें महिला ने अपने भावनात्मक संघर्ष और उत्पीड़न का जिक्र किया है.
“उसकी गोरी रंगत से चिढ़ते थे पति और ससुरालवाले”
पीड़िता की मां का दावा है कि उनकी बेटी को इसलिए परेशान किया गया क्योंकि उसका रंग गोरा था, जबकि पति और उसके परिजन सांवले थे. आरोप है कि बेटी को कम आकर्षक दिखाने के लिए जबरदस्ती उसके बाल भी काट दिए गए. पति के अन्य महिलाओं से रिश्तों का विरोध करने पर विपांचिका को और अधिक शारीरिक और मानसिक पीड़ा दी गई.
अलग रह रही थी मां-बेटी, तलाक की धमकी भी दी
विवाह के कुछ वर्षों बाद घरेलू तनाव के कारण विपांचिका अपनी बेटी के साथ शारजाह के अल नहदा इलाके में अलग रह रही थी. लेकिन पति निधीश ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया था. परिजनों का कहना है कि यही सब दबाव और अपमान सहन न कर पाने के कारण 8 जुलाई को विपांचिका ने यह कठोर कदम उठाया.
अब दर्ज हुए ये गंभीर मामले
केरल पुलिस ने मृतका की मां की शिकायत पर आरोपी पति निधीश वलियावेट्टिल, उसकी बहन नीति बेनी और उनके पिता के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 85 (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता) और धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत केस दर्ज किया है. इसके साथ ही दहेज निषेध अधिनियम, 1961 की धारा 3 और 4 के अंतर्गत भी मामला दर्ज किया गया है.
मानसिक स्वास्थ्य से जूझ रहे हों तो इनसे लें मदद
अगर आप या आपके जानने वाले किसी तरह के मानसिक तनाव या आत्मघाती विचारों से जूझ रहे हैं, तो तुरंत इन हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करें:
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ - 9999666555 , help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall (सोम-शनि, सुबह 8 से रात 10 बजे तक) – 022-25521111


