किरेन रिजिजू ने साधा राहुल गांधी पर निशाना, बोले - 'PM मोदी और देश बदनाम करना...'

अमेरिका में राहुल गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'चाहे देश में हो या विदेश में, राहुल गांधी कहीं भी हों, उनका एक ही काम है- पीएम मोदी को गाली देना और देश को बदनाम करना।'

Sagar Dwivedi
Edited By: Sagar Dwivedi

अमेरिका में राहुल गांधी की पीएम नरेंद्र मोदी पर की गई टिप्पणी पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, 'चाहे देश में हो या विदेश में, राहुल गांधी कहीं भी हों, उनका एक ही काम है- पीएम मोदी को गाली देना और देश को बदनाम करना।' राहुल गांधी देश के खिलाफ इतना क्यों बोलते हैं? समझ में नहीं आता कि वह पीएम मोदी से इतनी नफरत क्यों करते हैं और देश के खिलाफ बोलते हैं।

आगे उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि इस देश ने उनके परिवार को सब कुछ दिया, आम आदमी सोच भी नहीं सकता। राहुल गांधी को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि एक आम आदमी देश का पीएम बने देश। उनकी भाषा और उनके बोलने के तरीके को कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है"

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag