score Card

बेंगलुरु हादसा जांच रिपोर्ट में कोहली और आरसीबी का नाम उछला, हाईकोर्ट को सौंपी गई रिपोर्ट

कर्नाटक सरकार ने आईपीएल विजय समारोह के दौरान हुई भगदड़ के लिए आरसीबी और आयोजकों को जिम्मेदार ठहराया है, जिसमें 11 लोगों की मौत हुई. रिपोर्ट में विराट कोहली की अपील, बिना अनुमति आयोजन और भीड़ नियंत्रण में विफलता को प्रमुख कारण बताया गया है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

कर्नाटक सरकार ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में 4 जून को हुए हादसे के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. आईपीएल खिताब जीतने के जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. सरकार ने यह रिपोर्ट उच्च न्यायालय में पेश की है.

कार्यक्रम की अनुमति नहीं ली

सरकार ने बताया कि कार्यक्रम की जानकारी आयोजकों द्वारा देर से दी गई थी. डीएनए एंटरटेनमेंट नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ने 3 जून को पुलिस को केवल सूचना दी, लेकिन कोई अनुमति नहीं ली, जबकि नगर आदेश 2009 के अनुसार यह जरूरी था. इसी कारण पुलिस ने कार्यक्रम को मंजूरी नहीं दी थी.

इसके बावजूद आरसीबी ने प्रचार जारी रखा. 4 जून को सोशल मीडिया पर विराट कोहली का वीडियो जारी हुआ जिसमें उन्होंने फ्री एंट्री समारोह में आने का निमंत्रण दिया. इससे भारी संख्या में लोग स्टेडियम पहुंचे. सरकार का दावा है कि तीन लाख से अधिक लोग समारोह में आए, जबकि आयोजकों और पुलिस की तैयारी सीमित थी.

खराब प्रवेश व्यवस्था बना हादसे का कारण

स्थिति तब और बिगड़ी जब दोपहर 3.14 बजे आयोजकों ने अचानक घोषणा की कि प्रवेश पास से ही मिलेगा. पहले मुफ्त और खुले प्रवेश की घोषणा के बाद इस बदलाव से भीड़ में भ्रम और घबराहट फैल गई. रिपोर्ट में आरसीबी, डीएनए और केएससीए के बीच समन्वय की कमी और खराब प्रवेश व्यवस्था को भी हादसे का कारण बताया गया है.

पुलिस ने स्थिति को काबू में करने के लिए बाद में सीमित समारोह की अनुमति दी. राज्य सरकार ने इसके बाद मजिस्ट्रेट जांच, एफआईआर, अधिकारियों पर कार्रवाई, राजनीतिक सचिव को निलंबित करने और खुफिया प्रमुख के तबादले जैसे कदम उठाए हैं. साथ ही पीड़ितों को मुआवजा भी घोषित किया गया है.

calender
17 July 2025, 10:40 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag