score Card

'बलात्कारी को फांसी दो', कोलकाता गैंगरेप केस के आरोपी मनोजीत मिश्रा का पुराना पोस्ट वायरल, RG कर मामले में मांगी थी मौत की सजा

कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले में गिरफ्तार मनोजीत मिश्रा का एक पुराना फेसबुक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें उसने RG कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के रेप और मर्डर केस में दोषियों को फांसी देने की मांग की थी. अब खुद गैंगरेप के आरोप में घिरा होने के चलते लोग उसके दोहरे रवैये पर सवाल उठा रहे हैं.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के दक्षिण कालकटा लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किए गए मनोजीत मिश्रा पर अब सोशल मीडिया पर दोहरे चेहरे का आरोप लग रहा है. हैरान कर देने वाली बात यह है कि इसी मनोजीत ने पिछले साल RG कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या के बाद फेसबुक पर बलात्कारी को फांसी देने की मांग की थी.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उसके पुराने पोस्ट ने लोगों को स्तब्ध कर दिया है. पोस्ट में मनोजीत ने न्याय की मांग करते हुए लिखा था कि "बलात्कारी को फांसी दो, ड्रामा नहीं, त्वरित न्याय चाहिए." आज जब वही व्यक्ति खुद बलात्कार के संगीन आरोपों में गिरफ्तार हो चुका है, तो यह पोस्ट सोशल मीडिया पर जबरदस्त आक्रोश का कारण बन गया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पुराना पोस्ट

पिछले साल अगस्त में RG कर मेडिकल कॉलेज में एक 31 वर्षीय महिला डॉक्टर की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस वारदात के बाद कोलकाता भर में विरोध-प्रदर्शन शुरू हो गए थे. उसी दौरान 16 अगस्त, 2024 को मनोजीत मिश्रा ने फेसबुक पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें उसने प्रदर्शन का वीडियो डालते हुए लिखा था, "बंगाल की अग्नि बेटी... बलात्कारी को फांसी चाहिए, ड्रामा नहीं इंसाफ चाहिए, तुरंत न्याय चाहिए, गुनहगारों की फांसी चाहिए"

RG कर केस जिसने मचाई थी हलचल

9 अगस्त, 2024 को RG कर मेडिकल कॉलेज में एक ट्रेनी महिला डॉक्टर का शव सेमिनार हॉल से बरामद हुआ था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पुष्टि हुई कि महिला का यौन उत्पीड़न किया गया और फिर गला घोंटकर हत्या कर दी गई.

इस घटना के बाद राज्यभर में डॉक्टर्स, राजनीतिक दल और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. कुछ ही दिनों में कोलकाता पुलिस ने संजय रॉय नामक एक पूर्व सिविक वॉलंटियर को गिरफ्तार किया और 20 जनवरी 2025 को सियालदह कोर्ट ने उसे आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई.

मनोजीत मिश्रा की न्याय की मांग वाली पोस्ट भी इन्हीं प्रदर्शनों के दौरान की गई थी. लेकिन आज उसी पर लगे गैंगरेप के आरोपों ने समाज को झकझोर कर रख दिया है.

क्या है कोलकाता लॉ कॉलेज गैंगरेप मामला?

मनोजीत मिश्रा को 26 जून को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया. उसके साथ कॉलेज के ही दो छात्रों प्रमित मुखर्जी और जैद अहमद को भी गिरफ्तार किया गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 24 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस में दर्ज शिकायत में बताया कि वह 25 जून को परीक्षा फॉर्म भरने कॉलेज गई थी, जहां मनोजीत ने शादी का प्रस्ताव दिया. जब पीड़िता ने प्रस्ताव ठुकराया, तो मनोजीत ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और बाकी दो आरोपी बाहर पहरा देते रहे व वीडियो भी बनाया.

CCTV फुटेज से मिला समर्थन

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज से बरामद सीसीटीवी फुटेज पीड़िता के बयान की पुष्टि करता है. वीडियो में पीड़िता को उसकी मर्जी के खिलाफ गार्ड रूम में ले जाते देखा गया है.

अब तक चार लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है मनोजीत, प्रमित, जैद और एक सुरक्षा गार्ड. मामले की जांच के लिए कोलकाता पुलिस ने 5 सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बनाई है.

राजनीतिक मोड़, TMCP पर आरोप

घटना को लेकर बंगाल की राजनीति भी गर्मा गई है. भाजपा ने सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस की छात्र इकाई TMCP पर हिंसक तत्वों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. हालांकि, TMCP ने सभी आरोपों से इनकार करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है.

calender
29 June 2025, 07:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag