हॉकी अटैक, वीडियो रिकॉर्डिंग और घसीटकर ले जाना... कोलकाता गैंगरेप केस में पीड़िता के तीन बड़े आरोपों की हुई पुष्टि
कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. पीड़िता के तीन बड़े आरोपों की पुलिस जांच में पुष्टि हो चुकी है. जांच में न सिर्फ वीडियो सबूत मिले हैं, बल्कि CCTV फुटेज और हथियार भी बरामद हुए हैं, जो पीड़िता के दावों को सही साबित करते हैं.

Kolkata Gangrape Case: कोलकाता के साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक 24 वर्षीय छात्रा के साथ गैंगरेप के सनसनीखेज मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है. इस केस में पीड़िता के तीन प्रमुख आरोपों की पुलिस जांच में पुष्टि हो चुकी है. पीड़िता का आरोप है कि उसे कॉलेज परिसर के भीतर एक पूर्व छात्र और दो सीनियर छात्रों ने मिलकर गैंगरेप किया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम की जांच में कई चौंकाने वाले सबूत सामने आए हैं, जिन्होंने मामले को और गंभीर बना दिया है.
कोलकाता पुलिस ने इस सनसनीखेज मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है. पीड़िता ने शनिवार को अदालत में बंद कमरे में अपना बयान दर्ज कराया. मेडिकल जांच और इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों से उसके दावे सच साबित हो रहे हैं.
हॉकी स्टिक से हमला, पुलिस ने किया बरामद
पीड़िता ने अपने बयान में कहा था कि आरोपियों में से एक ने उस पर हॉकी स्टिक से हमला करने की कोशिश की थी. पुलिस ने जांच के दौरान अपराध स्थल से वह हॉकी स्टिक बरामद कर ली है, जिससे आरोप की पुष्टि हो गई है.
गैंगरेप के दौरान बनाया गया वीडियो मिला
छात्रा ने यह भी आरोप लगाया था कि गैंगरेप के दौरान उसे वीडियो पर रिकॉर्ड किया गया. फॉरेंसिक टीम ने एक आरोपी के मोबाइल फोन से 1.5 मिनट का वीडियो क्लिप बरामद किया है, जिसमें पूरा कृत्य रिकॉर्ड किया गया है.
गार्ड रूम तक घसीटा गया, CCTV ने दिखाया सब कुछ
पीड़िता ने बताया था कि उसे कॉलेज परिसर के गेट से घसीटते हुए गार्ड रूम तक ले जाया गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म हुआ. पुलिस ने कॉलेज परिसर में लगे CCTV कैमरों की 3:30 बजे से 10:50 बजे तक की फुटेज खंगाली है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि पीड़िता को अंदर घसीटा जा रहा है. फुटेज में आरोपियों को एक-एक कर बाहर निकलते हुए भी देखा गया है.
तीन घंटे तक किया गया शारीरिक उत्पीड़न
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, छात्रा को बुधवार को तीन घंटे से अधिक समय तक छात्र संघ कार्यालय के पास स्थित गार्ड रूम में रखा गया और प्रताड़ित किया गया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों ने कॉलेज का मुख्य गेट बंद कर दिया था और सुरक्षा गार्ड को कमरे के बाहर बिठा दिया था.
शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर बढ़ा गुस्सा
PTI को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी ने पीड़िता को शादी का प्रस्ताव दिया था, जिसे उसने ठुकरा दिया. इसी बात से नाराज होकर आरोपियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. हालांकि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पूरा अपराध पहले से योजनाबद्ध था या नहीं.
मेडिकल जांच ने किया पुष्टि
पीड़िता के शरीर पर निजी अंगों के पास बाहरी चोटें, जांघों के भीतर निशान और गले के आसपास हमले के चिन्ह पाए गए हैं. मेडिकल जांच में पुष्टि हुई है कि छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ है.
SIT कर रही जांच, परिजनों का भी होगा बयान
कोलकाता पुलिस ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पांच सदस्यीय विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है, जिसकी अगुवाई साउथ सबअर्बन डिवीजन के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस प्रदीप घोषाल कर रहे हैं. SIT जल्द ही पीड़िता के माता-पिता का भी बयान दर्ज करेगी.


