score Card

ट्रक पर लिखी महिला पर लाइन, पुलिस ने खड़ी की खटिया; जानें क्या लिखा था?

Obscene Messages On Vehicles: सड़कों में घूमते या सफर करते हुए आपने वाहनों के पीछे लिखी लाइन तो पड़ी होंगे. कई बार ये जागरूक करने वाली होती हैं तो कई बार ये फूहड़ भी हो जाती हैं. ऐसें कोलकाता पुलिस ने वाहनों पर लिखे अश्लील और आपत्तिजनक संदेशों पर एक्शन लेना शुरू किया है. वाहनों की चेकिंग कर इस तरह की बातें लिखने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Obscene Messages On Vehicles: सड़क में सरपट दौड़ रहे वाहनों के पीछे अकसर आपने कोई न कोई संदेश लिखे देखे होंगे. इसमें जागरूक करने वाले संदेश. सड़क सुरक्षा के नियमों के साथ लोग अच्छे दोहे और लाइनें लिखते हैं. हालांकि, कई बार ये भी देखा जाता है कि वाहनों के पीछे कई फूहड़ लाइन लिख दी जाती है. ये न सिर्फ समाज में गलत संदेश देती हैं. कई बार सड़कों पर चल रहे लोगों को अनकंफर्ट भी कर देती हैं और कई लोगों के सम्मान के खिलाफ होती है. ऐसे में कोलकाता पुलिस ने इस तरह के वाहनों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

कोलकाता पुलिस ने अश्लील संदेश, आपत्तिजनक पोस्टरों पर एक्शन लेना शुरू किया है. किसी के सम्मान के खिलाफ संदेश पाए जाने पर मानहानि का केस दर्ज करने की बात कही जा रहा है. वहीं इस एक्शन पर सोशल मीडियो में भी कई तरह के रिएक्शन सामने आ रहे हैं.

हो सकती है कड़ी सजा

जानकारी के मुताबिक वाहनों के पोस्टर या संदेश से किसी जाति, समुदाय या स्त्री-पुरुष की भावनाओं को ठेस पहुंचाते हैं तो मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया है कि लालबाजार के पुलिस अधिकारी ने कहा हम पहल मोटर वीइकल से शुरुआत कर रहे हैं. किसी भड़काऊ संदेश का से प्रदर्शन करना कानून के खिलाफ है और इसके लिए सजा हो सकती है.

महिलाओं के खिलाफ लिखा संदेश

पुलिस अधिकारी ने बताया कि रविवार को ही ट्रकों के पीछे ऐसे कई संदेश मिले थे. इसमें महिला विरोधी बात लिखी गई थी. उन्होंने कहा कि ट्रक पर लिखा था 'सांप पर यकीन किया जा सकता है पर महिला पर नहीं'. उन्होंने ड्राइवर से कहा कि इस को कवर करने को कहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर इसके पक्ष और विपक्ष में लोग टूट पड़े हैं. कुछ लोग कह रहे हैं एक्शन हो रहा है. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं अगर कपड़ों में लिखा है तो एक्शन लेंगे क्या?

कानूनन अपराध है

पुलिस ने बताया कि ऐसे संदेश लिखना बीएनएस की 356 (आई) में आता है. पुलिस इस मामले में कानूनी कार्रवाई कर सकती है. यह संदेश उनके घर की महिलाओं के खिलाफ भी है. ऐसे में उनको चाहिए की नैतिकता में कम से कम ऐसा न लिखें. उन्होंने बताया कि जिस वाहन को लेकर आपत्ति आई थी. उसके मालिक ने हमारी बात समझी और उसने तुरंत स्टीकर हटा लिया था.

calender
29 July 2024, 11:47 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag