ललित मोदी ने वानुअतु को बताया 'खूबसूरत देश', शेयर की नई नागरिकता की तस्वीर
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व कमिश्नर ललित कुमार मोदी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वानुअतु से अपनी तस्वीरें साझा कीं. यह तस्वीर द्वीपीय देश के प्रधानमंत्री जोथम नापत द्वारा नागरिकता आयोग को उन्हें जारी पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिए जाने के बाद आई है.

भारत की नागरिकता छोड़ने के बाद आईपीएल के पूर्व फाउंडर मेंबर ललित मोदी ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने उस देश का फोटो साझा किया है, जहां उन्होंने नई नागरिकता ली है. यह देश है वानुअतु. वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने उनके पासपोर्ट पर मुहर लगाई थी, लेकिन अब वानुअतु सरकार ने उनका पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है.
फोटो के साथ ललित मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (Twitter) पर लिखा, "वानुअतु एक खूबसूरत देश है. आपको इसे अपनी यात्रा सूची में जरूर शामिल करना चाहिए. यहां प्रदूषण और शोर से दूर एक शांत और स्वर्ग जैसा वातावरण है." इसके अलावा, उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी वही तस्वीर शेयर की और लिखा, "खूबसूरत देश, खूबसूरत समंदर."
2010 में छोड़ा भारत
ललित मोदी ने 2010 में भारत छोड़ दिया था और तब से उनका कहना था कि वह लंदन में रह रहे हैं. 7 मार्च 2025 को ललित मोदी ने लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग में अपना भारतीय पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया था. इसके बाद ही यह खुलासा हुआ कि उन्होंने वानुअतु की नागरिकता ले ली है.
वानुअतु ने रद्द किया पासपोर्ट
वानुअतु सरकार ने एक आधिकारिक मीडिया स्टेटमेंट में कहा कि प्रधानमंत्री ने नागरिकता आयोग को निर्देश दिया है कि ललित मोदी का वानुअतु पासपोर्ट रद्द किया जाए. हालांकि, स्टेटमेंट में यह भी कहा गया कि ललित मोदी के आवेदन के समय की पृष्ठभूमि जांच में कोई आपराधिक दोष नहीं पाया गया था और इंटरपोल ने ललित मोदी के खिलाफ भारतीय अधिकारियों के अनुरोध को खारिज कर दिया था.
ललित मोदी पर आरोप
ललित मोदी पर आईपीएल बोली में हेराफेरी, मनी लॉन्ड्रिंग और विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का उल्लंघन करने का आरोप है. उन पर फाइनेंशियल गड़बड़ी और बिना परमिशन के फंड ट्रांसफर करने का भी आरोप है. 2010 में इन आरोपों की जांच शुरू होने के बाद ललित मोदी ने भारत छोड़ दिया था. अगर ललित मोदी का भारतीय पासपोर्ट रद्द कर दिया जाता है, तो वे ब्रिटेन में अवैध विदेशी नागरिक बन सकते हैं, क्योंकि वानुअतु भी उनकी नागरिकता रद्द कर रहा है.


