score Card

समुद्र में बड़ा हदासा: तेल टैंकर और कार्गो शिप में जोरदार टक्कर, लगी आग

ब्रिटेन में बड़ा समुद्री हादसा हुआ है. इस दुर्घटना में एक तेल टैंकर कार्गो शिप से टकरा गया, जिसके बाद आग लग गई. दुर्घटना के तुरंत बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. फिलहाल, इस हादसे में कितना नुकसान हुआ है. इसकी जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है. फिलहाल, बचाव कार्य तेजी से जारी है.

Oil Tanker and Cargo Ship Collide: ब्रिटेन के पूर्वी इंग्लैंड के तट पर सोमवार को एक बड़ा समुद्री हादसा हुआ, जिसमें एक तेल टैंकर और कार्गो शिप के बीच टक्कर के बाद भीषण आग लग गई. इस हादसे में कम से कम 32 लोगों को सुरक्षित तट पर लाया गया है, हालांकि कुछ लोगों की हालत के बारे में अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है. दुर्घटना के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम के अनुसार, इस दुर्घटना में शामिल दोनों शिप्स में आग लग गई थी. टक्कर के बाद, 13 घायलों को विंडकैट-33 वेसल पर लाया गया, जबकि अन्य 19 को हार्बर पायलट बोट से बचाया गया. इस दुर्घटना में अमेरिकी फ्लैग वाला तेल टैंकर एमवी स्टेना शामिल था, जिसमें केमिकल और तेल उत्पाद लोड थे, जबकि कार्गो शिप पर पुर्तगाली ध्वज था. शिप्स के क्रू मेंबर्स की सुरक्षा की पुष्टि की गई है, और 20 से अधिक सदस्य सुरक्षित बताए जा रहे हैं. हालांकि, टक्कर के कारण के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.

घटनास्थल पर भेजा गया हेलीकॉप्टर

ब्रिटेन की मैरीटाइम और कोस्टगार्ड एजेंसी के मुताबिक, घटना स्थल पर लाइफबोट्स और एक कोस्ट गार्ड रेस्क्यू हेलीकॉप्टर भेजा गया है. इसके अलावा, फायर ब्रिगेड और अन्य कोस्ट गार्ड शिप्स भी मौके पर मौजूद हैं. रॉयल नेशनल लाइफबोट इंस्टीट्यूशन ने बताया कि कुछ लोग शिप्स से बाहर कूद गए थे, और दोनों शिप्स में आग लगी हुई थी. रेस्क्यू कार्य में तीन लाइफबोट्स और कोस्ट गार्ड की मदद ली जा रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों शिप्स से काला धुंआ उठ रहा है. एमवी स्टेना इम्माक्युलेट ग्रीस से रवाना होकर एक एंकर पर खड़ा था, जबकि पुर्तगाली ध्वज वाला कार्गो शिप ग्रेंगमाउथ से नीदरलैंड्स के रॉटरडैम जा रहा था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमवी स्टेना ग्रीस के एगियो थियोडोरोई से यूके के किलिंगहोल्म की ओर जा रहा था. यह तेल टैंकर अमेरिकी सरकार के एक कार्यक्रम के तहत सूचीबद्ध है, जिसका उद्देश्य राष्ट्रीय आपातकाल या सैन्य संघर्ष के दौरान ईंधन की आपूर्ति करना है.

calender
10 March 2025, 11:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag