Ad Banner

लॉरेंस बिश्नोई और शहजाद भट्टी के बीच WhatsApp ऑडियो लीक, पाकिस्तानी डॉन अब बैकफुट पर

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी के बीच की खींचतान अब एक नए मोड़ पर पहुँच चुकी है. हाल ही में दोनों के बीच की एक व्हाट्सएप ऑडियो बातचीत वायरल हुई, जिसमें भट्टी ने सुलह की बात की. इस ऑडियो लीक से यह साफ हो रहा है कि भट्टी अब बैकफुट पर आ चुका है और उसने लॉरेंस से रिश्ते सुधारने की कोशिश की है.

Aprajita
Edited By: Aprajita

Lawrence Bishnoi VS Shehzad Bhatti: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तान के डॉन शहजाद भट्टी के बीच तनाव अब एक नए मोड़ पर पहुँच चुका है. हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें शहजाद भट्टी खुद लॉरेंस से बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं. इस ऑडियो में भट्टी ने कहा, "भाई, मैंने आपका मैसेज पूरा तसल्ली से सुना. आप जैसे भाई थे वैसे ही रहेंगे, हमारे दुश्मन एक हैं." इस बयान के बाद यह स्पष्ट हो गया कि भट्टी अब बैकफुट पर आ चुका है और उसने लॉरेंस से सुलह की कोशिश की है. यह ऑडियो लीक होने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों के बीच संबंधों में बदलाव हो सकता है और भट्टी की स्थिति कमजोर हो रही है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag