रेप केस में उम्रकैद: फिर भी बाहर, राम रहीम को मिली 40 दिन की पैरोल
साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार हत्या के मामलों में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को एक बार फिर जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गई है. रोहतक की सुनारिया जेल से 40 दिन की पैरोल पर रिहाई के साथ यह मौका 2017 के बाद 15वीं बार आया है, जिस पर एक बार फिर सियासी और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.

रोहतक: रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक बार फिर जेल से बाहर आने की अनुमति मिल गई है. साध्वियों से दुष्कर्म और पत्रकार हत्या के मामलों में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे राम रहीम को इस बार 40 दिन की पैरोल दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, पैरोल की अवधि के दौरान गुरमीत राम रहीम डेरा सच्चा सौदा के सिरसा स्थित मुख्यालय में ही रहेगा. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, उसे दोपहर करीब 12 बजे रोहतक की सुनारिया जेल से बाहर निकाला जाएगा.
2017 के बाद 15वीं बार जेल से बाहर
अगस्त 2017 में रेप केस में दोषी ठहराए जाने के बाद यह 15वीं बार है जब गुरमीत राम रहीम जेल से बाहर आ रहा है. इससे पहले वह 15 अगस्त को अपना जन्मदिन मनाने के लिए भी पैरोल पर बाहर आया था.
इससे पहले अप्रैल 2025 में उसे 21 दिन की पैरोल, जबकि जनवरी 2025 में दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले 30 दिन की पैरोल दी गई थी. उस दौरान भी वह सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में ही रहा था.
रेप केस में 20 साल की सजा काट रहा राम रहीम
गुरमीत राम रहीम सिंह फिलहाल साध्वियों से रेप के दो मामलों में 20 साल की सजा काट रहा है. अगस्त 2017 में पंचकूला की विशेष अदालत ने उसे दोनों मामलों में दोषी करार देते हुए सजा सुनाई थी. अदालत ने प्रत्येक पीड़िता को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश भी दिया था.
सजा के ऐलान के बाद डेरा समर्थकों ने पंचकूला और सिरसा में हिंसक प्रदर्शन किया था, जिसमें 40 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. हालात बिगड़ने पर प्रशासन ने राम रहीम को पंचकूला से चॉपर के जरिए रोहतक की सुनारिया जेल पहुंचाया था.
पैरोल के दौरान फॉलोअर्स से वर्चुअल संवाद
सूत्रों के अनुसार, पैरोल की अवधि में राम रहीम को डेरा में भीड़ इकट्ठा करने की अनुमति नहीं है. हालांकि, वह वर्चुअल माध्यम से अपने अनुयायियों से संवाद कर सकता है. पहले भी पैरोल पर बाहर आने के बाद वह वीडियो संदेशों के जरिए अपने समर्थकों से जुड़ता रहा है.
अब तक कब-कब मिली पैरोल
गुरमीत राम रहीम को अब तक कई बार पैरोल दी जा चुकी है-
24 अक्टूबर 2020 - 1 दिन
21 मई 2021 - 12 घंटे
7 फरवरी 2022 - 21 दिन
जून 2022 - 30 दिन
14 अक्टूबर 2022 - 40 दिन
21 जनवरी 2023 - 40 दिन
20 जुलाई 2023 - 30 दिन
21 नवंबर 2023 - 21 दिन
19 जनवरी 2024 - 50 दिन
13 अगस्त 2024 - 21 दिन
2 अक्टूबर 2024 - 20 दिन
28 जनवरी 2025 - 30 दिन
9 अप्रैल 2025 - 21 दिन
5 अगस्त 2025 - 40 दिन


