दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश से मौसम खुशनुमा, पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी
दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा तो हुआ. लेकिन पहाड़ी क्षेत्रों में स्थिति चिंताजन बनी हुई है.

Weather Update: सोमवार सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई, जिससे मौसम खुशनुमा तो हुआ लेकिन कई राज्यों में हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिनभर और बारिश का अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी वर्षा के कारण उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भूस्खलन और बादल फटने जैसी घटनाएं बढ़ गई हैं. मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों तक इन इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए लोगों को नदियों और झरनों से दूर रहने की सलाह दी है.
राजस्थान में भारी बारिश का कहर
राजस्थान में भारी बारिश का कहर जारी है. बूंदी, सवाईमाधोपुर और कोटा सहित कई जिलों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक छह लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें चार नाबालिग और एक शिक्षक शामिल हैं. हालात को देखते हुए जयपुर, नागौर और अजमेर जिलों में प्रशासन ने सोमवार और मंगलवार को स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है.
हिमाचल में दहशत में लोग
हिमाचल प्रदेश में भी लगातार बारिश ने लोगों को दहशत में डाल दिया है. कुल्लू, मंडी, हमीरपुर और बिलासपुर जिलों में पिछले 18 घंटों से तेज बारिश जारी है. चंबा और कुल्लू में भूस्खलन की वजह से कई सड़कें बंद करनी पड़ी हैं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है. एहतियातन ऊना, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू और हमीरपुर के सभी शैक्षणिक संस्थानों को सोमवार को बंद रखने का आदेश दिया गया है.
उत्तराखंड की स्थिति चिंताजनक
उत्तराखंड की स्थिति भी चिंताजनक बनी हुई है. वहां पिछले कुछ हफ्तों से लगातार खराब मौसम का असर देखा जा रहा है. बद्रीनाथ हाईवे भूस्खलन के कारण बंद है, जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर भी आवाजाही रुक गई है. मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं.
#WATCH | Delhi wakes up to a fresh spell of rain over several parts of the National Capital. Visuals from ITO. pic.twitter.com/HJDAt8mtt7
— ANI (@ANI) August 25, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को चमोली जिले का दौरा किया, जहां भारी बारिश से नुकसान हुआ था. उन्होंने प्रभावित इलाकों का जायजा लिया और प्रशासन को राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए. कुल मिलाकर, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश भले ही राहत लेकर आई हो, लेकिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में यह लोगों की मुश्किलें बढ़ा रही है.


