अंजू की तरह अपने बॉयफ्रेंड से मिलने पाकिस्तान जाने वाली थी लड़की.., बिना किसी कागज के पहुंची एयरपोर्ट तो पुलिस ने पकड़ा 

एक नाबालिग लड़की अपने पाकिस्तिानी बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची

Akshay Singh
Edited By: Akshay Singh

भारत से पाकिस्तान गई अंजू के बारे में इन दिनों हर तरफ खूब चर्चा हो रही है. इसी तर्ज पर एक और मामला सामने आया हैं जिसमें एक लड़क पाकिस्तानी प्रेमी से मिलने के लिए रवाना होने की कोशिश कर रही थी लेकिन तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. 

एक नाबालिग लड़की अपने पाकिस्तिानी बॉयफ्रेंड से मिलने के लिए जयपुर एयरपोर्ट पहुंची. लड़की के पास कोई कागजात नहीं थे जिसके चलते सुरक्षाकर्मियों को उसके वहां जाने की मंशा के बारे में पता चला. 

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एयरपोर्ट थाना के प्रभारी दिगपाल सिंह ने बताया कि सीकर के श्रीमाधोपुर निवासी लड़की बिना किसी कागजात के शुक्रवार को पाकिस्तान जाने के लिये जयपुर हवाई अड्डे पहुंची. उन्होंने बताया कि लड़की ने पूछताछ में बताया कि वह इंस्टाग्राम पर दोस्त बने एक युवक से मिलने के लिये पाकिस्तान जाने हवाई अड्डे आई.

हालांकि, जयपुर से पाकिस्तान के लिए कोई सीधी उड़ान नहीं है. पुलिस ने बताया लड़की के परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है. इससे पहले 34 साल की अंजू अपने प्रेमी से मिलने पाकिस्तान पहुंच गई थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag