कौन है लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन? जो आतंक की पूरी फौज खड़ी करने की फिराक में थी, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज
शाहिद शाहिद जैश-ए-मोहम्मद की खतरनाक दुनिया से जुड़ी थी और उसे महिला आतंकियों को भर्ती करने का अहम माना जा रहा है . दिल्ली पुलिस के गुप्त सूत्रों के हवाले से एक रिपोर्ट में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.
फरीदाबाद में बरामद भारी मात्रा में विस्फोटक ने देश में सक्रिय एक बड़े आतंकी मॉड्यूल का खुलासा किया है. इस मामले में लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद की गिरफ्तारी ने जांच एजेंसियों को चौंका दिया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, शाहीन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी हुई थी और उसे संगठन की महिला शाखा ‘जमात उल-मोमिनात’ में भर्ती की जिम्मेदारी दी गई थी. यह शाखा आतंकी सरगना मसूद अजहर की बहन सादिया अजहर के नेतृत्व में पाकिस्तान से संचालित होती है. शाहीन की कार से एके-47 रायफल, पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद हुआ है. बताया जा रहा है कि वह अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थी और कश्मीरी डॉक्टर मुजम्मिल गनई उर्फ मुसैब के संपर्क में थी, जिसके किराए के कमरों से 2,900 किलोग्राम विस्फोटक मिला था. जांच में सामने आया कि शाहीन शाहिद को भारत में महिलाओं की आतंकी फौज तैयार करने की अहम जिम्मेदारी दी गई थी.


