score Card

MP Election 2023: आप में साहस है, तो जवाब दें... प्रियंका के दौरे से पहले सीएम शिवराज ने साधा निशाना

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आधिकारिक सोशल साइट एक्स पर लिखा कि प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें... गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये?

Sachin
Edited By: Sachin

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव अगले माह में होने हैं, ऐसे में सभी राजनैतिक पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यरोप के साथ वोटर को लुभाने के लिए लोक-लुभावन वादे कर रहे हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा एमपी में पहुंची हैं. बीते पांच महीनों में उनका यह पांचवां दौरा है. जिसमें वह कांग्रेस की तरफ से कुछ गारंटियों का एलान कर सकता है. वहीं, दूसरी ओर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ और प्रियंका को चौतरफा घेरने के लिए निशाना साधा है. 

कांग्रेस ने संबल योजना की क्यों बंद की: सीएम शिवराज 

28 अक्टूबर को अपने आधिकारिक सोशल साइट एक्स पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने लिखा कि प्रियंका जी आप में साहस है, तो जवाब दें... गरीब बैगा, भारिया और सहरिया के कमलनाथ जी ने 1000 रुपये क्यों बद किये? संबल योजना क्यों बंद की? गरीब बहन के पैसे देना क्यों बंद किये? बच्चों के लैपटॉप क्यों छीने? बेटियों की शादी कर के पैसा क्यों नहीं दिया? तीर्थ यात्रा क्यों बंद की? किसान सम्मान निधि के लिए किसानों के नाम क्यों नहीं भेजे? गरीबों के मकान वापस क्यों किये? जल जीवन मिशन शुरू नहीं कर के आपने महिलाओं के साथ अत्याचार क्यों किया?

15 महीनों की सरकार में कांग्रेस ने कई कल्याणकारी योजना बंद की: सीएम शिवराज 

वहीं, शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि कमलनाथ ने 15 महीने की सरकार में बीजेपी ने कई दिनों में जनकल्याण योजनाओं को बंद कर दिया था. उन्होंने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि कमलनाथ ने दो लाख घर क्यों वापिस किए. जल जीवन मिशन क्यों नहीं लागू होने दिया? ऐसे में कांग्रेस को नैतिक आधार पर यह स्वीकार करना चाहिए कि वह लोगों के सामने झूठे वादे लेकर क्यों आई हैं? 

calender
28 October 2023, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag