score Card

उत्तराखंड से आंध्र तक संगठन की बिसात! बीजेपी ने 4 राज्यों में शुरू की प्रदेश अध्यक्ष की दौड़

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड, हिमाचल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू कर दी है. उत्तराखंड में महेंद्र भट्ट और हिमाचल में राजीव बिंदल को दोबारा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. पार्टी संगठनात्मक चुनाव को तेजी से पूरा करना चाहती है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन की तैयारी के तहत संगठनात्मक चुनावों की रफ्तार बढ़ा दी है. इसी क्रम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन चार राज्यों में नए या मौजूदा नेताओं को पार्टी की कमान सौंपे जाने की संभावना जताई जा रही है.

उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद और मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र लिया है. सूत्रों के अनुसार, पार्टी नेतृत्व उन्हें दोबारा यह जिम्मेदारी सौंप सकता है. भट्ट का कार्यकाल अब तक पार्टी के लिए संगठनात्मक दृष्टि से सकारात्मक रहा है.

हिमाचल में राजीव बिंदल की वापसी

हिमाचल प्रदेश में राजीव बिंदल, जो वर्तमान में भी प्रदेश अध्यक्ष हैं, ने एक बार फिर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कर दिया है. पार्टी उन्हें दोबारा जिम्मेदारी सौंपने के मूड में है. इससे यह स्पष्ट संकेत मिल रहा है कि भाजपा उन चेहरों को आगे रखने जा रही है जिनकी संगठन पर पकड़ मजबूत है.

तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में नई लीडरशिप

तेलंगाना में पार्टी रामचंद्र राव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने जा रही है. राज्य में भाजपा ने हाल के वर्षों में अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश की है, और रामचंद्र राव को एक रणनीतिक चेहरा माना जाता है. आंध्र प्रदेश की बात करें तो भाजपा राज्य में टीडीपी गठबंधन सरकार का हिस्सा है. यहां पार्टी की ओर से पीवीएन माधव को अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना है. माधव का नाम दक्षिण भारत में भाजपा के संगठन विस्तार के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

19 राज्यों में होने हैं संगठनात्मक चुनाव

भाजपा नेतृत्व ने तय किया है कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले कम से कम 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में संगठनात्मक चुनाव पूरे होने चाहिए. अभी तक 14 राज्यों में यह प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. इन चार राज्यों में चुनावों के बाद कुल संख्या 18 हो जाएगी, यानी एक राज्य की प्रक्रिया शेष रह जाएगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए माहौल तैयार

भाजपा की प्राथमिकता है कि उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल जैसे अहम राज्यों में जल्द से जल्द संगठनात्मक चुनाव संपन्न कर लिए जाएं. ऐसा इसलिए ताकि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति से पहले संगठनात्मक ढांचा पूरी तरह से सक्रिय हो और पार्टी की एकजुटता का संदेश जाए.

calender
30 June 2025, 01:59 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag