सुकमा में सुरक्षाबलों की बड़ी जीत, मुठभेड़ में 12 से ज्यादा नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 से अधिक नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. किस्ताराम इलाके में चले इस अभियान में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

सुकमा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से बड़ी सुरक्षा कार्रवाई की खबर सामने आई है. सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 से अधिक नक्सली मारे गए हैं. यह मुठभेड़ जिले के किस्ताराम इलाके में चलाए गए नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुई.

अधिकारियों के मुताबिक, यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम शुरू हुई थी, जिसमें जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) सुकमा की टीम शामिल थी. अभियान के दौरान सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण गोलीबारी हुई, जिसमें नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है.

किस्ताराम इलाके में चला नक्सल विरोधी अभियान

जानकारी के अनुसार, किस्ताराम थाना क्षेत्र के पालोडी और पोटाक्पल्ली इलाकों से डीआरजी सुकमा द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. यह मुठभेड़ किस्ताराम क्षेत्र के पामलूर गांव के पास हुई, जहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी.

मुठभेड़ में 12 नक्सली ढेर, बड़े कैडर की मौत

मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने 12 नक्सली कार्यकर्ताओं को मार गिराया. मारे गए नक्सलियों में कोंटा एरिया कमेटी का सचिव मंगडू भी शामिल है. अन्य मारे गए नक्सलियों की पहचान फिलहाल नहीं हो पाई है.

हथियारों का जखीरा बरामद

सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए हैं. इनमें एके-47 और इंसास राइफलों सहित अन्य स्वचालित हथियार शामिल हैं, जो नक्सलियों की सक्रिय तैयारी की ओर इशारा करते हैं.

एसपी की निगरानी में चला ऑपरेशन

अधिकारियों ने बताया कि पूरे ऑपरेशन की निगरानी सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण द्वारा लगातार की जा रही थी. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

बीजापुर में भी अलग मुठभेड़, दो नक्सली मारे गए

इससे पहले दिन में बीजापुर जिले में भी सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच एक अलग मुठभेड़ हुई थी. यह गोलीबारी सुबह करीब 5 बजे जिले के दक्षिणी हिस्से के एक वन क्षेत्र में शुरू हुई, जब जिला रिजर्व गार्ड की टीम ने नक्सलियों की सूचना पर अभियान चलाया.

पिछले साल 285 नक्सली मारे गए

पुलिस के मुताबिक, बीते साल छत्तीसगढ़ में अलग-अलग मुठभेड़ों में कुल 285 नक्सली मारे गए थे. इनमें से 257 नक्सली बस्तर संभाग के सात जिलों में, जबकि 27 रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में मारे गए थे.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag