score Card

अब हिमालय की ऊंचाइयों पर तैनात जवानों को नहीं होगी ऑक्सीजन की कमी, ITBP और DBT के बीच हुआ अहम समझौता

हिमालयी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात ITBP जवानों की सेहत सुधारने के लिए DBT और ITBP के बीच महत्वपूर्ण MoU साइन हुआ है. इस साझेदारी में टेलीमेडिसिन, पोषण सप्लीमेंट्स और हाई-ऑल्टिट्यूड बीमारियों के समाधान पर काम किया जाएगा.

हिमालय की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तैनात इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (ITBP) के जवानों के स्वास्थ्य और जीवन स्थितियों को बेहतर बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. इस सिलसिले में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT), विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय और ITBP के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए.

वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हुआ हस्ताक्षर

ये MoU नई दिल्ली में DBT के सचिव डॉ. राजेश एस. गोखले और ITBP के महानिदेशक श्री राहुल रसगोतरा की उपस्थिति में हस्ताक्षरित हुआ. इस अवसर पर दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.

सहयोग के प्रमुख बिंदु

इस सहयोग के तहत निम्नलिखित कार्य किए जाएंगे- 

  • ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली बीमारियों और ऑक्सीजन की कमी के समाधान विकसित किए जाएंगे.

  • दूरदराज सीमा चौकियों पर टेलीमेडिसिन और मोबाइल डायग्नोस्टिक यूनिट्स की तैनाती की जाएगी.

  • जवानों के लिए पोषण पूरक और ठंडे मौसम में उपयोगी स्वास्थ्य उपकरणों का विकास किया जाएगा.

  • ITBP के मेडिकल स्टाफ को नवीनतम जैव प्रौद्योगिकी तकनीकों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.

जवानों की सेहत के लिए अहम पहल

ये पहल अत्यंत कठिन परिस्थितियों में देश की सेवा कर रहे जवानों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

calender
31 July 2025, 06:14 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag