score Card

‘हमने उड़ान रद्द की...' तेजस क्रैश के बाद US पायलट की दो टूक, दुबई शो प्रबंधन पर भी लगा गंभीर आरोप

दुबई एयरशो के चमचमाते आसमान में उस दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसने सबकी सांसें रोक दीं. भारतीय वायुसेना का गर्व, तेजस लड़ाकू विमान, नेगेटिव-जी के जोरदार मनोवृत्ति के दौरान अचानक नियंत्रण खो बैठा और जमीन पर जा गिरा. पल भर में पूरा आयोजन स्तब्ध हो गया.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: दुबई एयरशो में भारतीय वायुसेना के तेजस लड़ाकू विमान की दर्दनाक दुर्घटना ने पूरे आयोजन को गमगीन कर दिया. नेगेटिव-जी मनोवैज्ञानिक करतब के दौरान विमान के क्रैश होने से विंग कमांडर नमांश स्याल और कमांडर नमांश स्याल की मौत हो गई. इस हादसे ने अंतरराष्ट्रीय एविएशन समुदाय को झकझोर कर रख दिया है.

घटना के कुछ ही घंटों बाद, अमेरिकी F-16 डेमोंस्ट्रेशन पायलट टेलर FEMA हीस्टर की भावुक इंस्टाग्राम पोस्ट ने दुनियाभर के पायलटों के बीच मौजूद भाईचारे को एक बार फिर उजागर कर दिया. उनके संदेश ने शोर से भरे एयरशो के माहौल के बीच संवेदना, सम्मान और एकजुटता को नई आवाज दी.

अमेरिकी पायलट ने बताया हादसे का असर

हीस्टर, जो US Air Force की थंडरबर्ड्स-प्रेरित डेमो टीम के कैप्टन हैं, अपने प्रदर्शन की तैयारी में थे जब तेजस दुर्घटनाग्रस्त हुआ और आग की लपटों में घिर गया. 1.5 लाख से अधिक फॉलोअर्स के साथ साझा की गई उनकी पोस्ट में उन्होंने झटका, शोक और साथी पायलट के प्रति सम्मान को भावुक शब्दों में व्यक्त किया.

हालांकि शो ने फ्लाइंग शेड्यूल जारी रखने का चौंकाने वाला फैसला किया, लेकिन हमारी टीम ने कुछ और लोगों के साथ मिलकर पायलट, उनके साथियों और परिवार के सम्मान में अपनी आखिरी परफॉर्मेंस कैंसिल करने का फैसला किया. साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि वे कैसे तेजस टीम के सदस्यों के पास से गुजरे. जहां एक खाली पार्किंग स्पॉट, रैंप पर लगा सीढ़ीनुमा लैडर और किराए की कार में रखी पायलट की निजी चीजे जैसे समय में थमी हुई प्रतीत हो रही थीं.

कार्यक्रम की खुशी और भीतर का असहज सच

एयरशो में घोषणाएं जारी रहीं, भीड़ तालियां बजाती रही, और स्पॉन्सर्स का धन्यवाद किया जाता रहा. लेकिन हीस्टर के भीतर असहजता बढ़ती गई. आयोजकों की लाइन हमारे सभी स्पॉन्सर्स को बधाई... हम आपसे 2027 में मिलेंगे.  हीस्टर ने लिखा कि यह माहौल कई कारणों से असुविधाजनक था. उन्होंने कल्पना की कि यदि उनकी टीम अपने उपकरणों को जोड़ते-समेटते समय तेज़ संगीत और उत्सव जैसी आवाजें सुनती, तो वह कितना विचलित करने वाला होता.

हीस्टर ने कहा कि इस विरोधाभास ने उन्हें एक गहरी सीख दी कि शो की चमक-दमक, स्पॉन्सरशिप, और ‘रॉकस्टार’ जैसा व्यवहार क्षणिक है, लेकिन साथी पायलटों के बीच बनता परिवार हमेशा रहता है. उन्होंने लिखा कि जिन लोगों में आप इन्वेस्ट करते हैं, जिन लोगों से आप प्यार करते हैं और जो लोग आपसे प्यार करते हैं. उन्हीं से आप अपने आखिरी समय के बाद भी जी पाएंगे.

वैश्विक एविएटर भाईचारा हुआ और मजबूत

1,500 से अधिक उड़ान घंटों का अनुभव रखने वाले यह टेक्सास-जनित F-16 वाइपर पायलट अचानक इस अंतरराष्ट्रीय भाईचारे के प्रतीक बनकर उभरे. जहां एक अमेरिकी पायलट भारतीय पायलट के लिए उतने ही दर्द से शोक व्यक्त करता है, जितना कोई अपना साथी करता. ऑनलाइन मंचों और पायलट समुदायों में श्रद्धांजलियों की बाढ़ आ गई. 

calender
24 November 2025, 09:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag