गोरखपुर में जोरदार धमाका! आजमगढ़ तक हिली धरती, दहशत में भागे लोग
Gorakhpur blast: गोरखपुर में मंगलवार सुबह एक तेज धमाके की आवाज से अफरा-तफरी मच गई. धमाका इतना जबरदस्त था कि आजमगढ़ तक की इमारतें हिल गईं और लोग दहशत में सड़कों पर निकल आए. हालांकि बाद में प्रशासन ने इसे वायुसेना के अभ्यास के दौरान हुआ सुपरसोनिक बूम बताया और अफवाहों से बचने की अपील की.

Gorakhpur blast: गोरखपुर के दक्षिणी इलाकों में मंगलवार सुबह करीब 9 बजे एक तेज धमाके की आवाज से हड़कंप मच गया. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि इसकी गूंज आसपास के कई किलोमीटर तक सुनाई दी, जिससे लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए. आजमगढ़ जिले तक की इमारतों में कंपन महसूस की गई, जिससे लोग किसी बड़े हमले की आशंका से घबरा गए.
यह घटना ऐसे समय पर हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के तहत अघोषित सैन्य गतिविधियां चल रही हैं. इसी पृष्ठभूमि में हुए इस धमाके को लेकर तरह-तरह की अफवाहें फैलने लगीं. हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह किसी हमले का नतीजा नहीं बल्कि वायुसेना के एक नियमित अभ्यास के दौरान हुआ सुपरसोनिक बूम था.
30 किमी के दायरे में सुनाई दी धमाके की आवाज
गोरखपुर जिले के दक्षिणी हिस्से के खजनी, बांसगांव, गोला, धुरियापार, उरुवा, बेलघाट से लेकर आजमगढ़ की सीमा तक के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनने का दावा किया. चश्मदीदों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे आसमान में किसी तेज़ गति से गुजरते विमान की आवाज के तुरंत बाद धमाके जैसा शोर सुनाई दिया.
दहशत में लोग घरों से निकले
धमाके की आवाज सुनकर कई इलाकों में लोग घरों और दुकानों से बाहर निकल आए. कुछ लोगों ने आशंका जताई कि यह पाकिस्तान की ओर से कोई मिसाइल हमला हो सकता है. वहीं, सोशल मीडिया और मोबाइल फोन पर लगातार कॉल्स और मैसेजेस के जरिए लोग इस धमाके का कारण जानने की कोशिश करने लगे.
अफवाहों पर प्रशासन की सख्त चेतावनी
धमाके के तुरंत बाद प्रशासन और पुलिस विभाग हरकत में आ गया. कई क्षेत्रों में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई. प्रशासन ने आधिकारिक बयान जारी करते हुए बताया कि "यह एक रूटीन एयरफोर्स अभ्यास का हिस्सा था. सुपरसोनिक विमान के गुजरने से उत्पन्न 'सुपरसोनिक बूम' के कारण तेज आवाज हुई. यह कोई विस्फोट या हमला नहीं था. लोगों को डरने की जरूरत नहीं है."
क्या होता है सुपरसोनिक बूम?
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, जब कोई विमान ध्वनि की गति को पार करता है, तो उसके पीछे ध्वनि तरंगें संकुचित होकर विस्फोट जैसी आवाज पैदा करती हैं. इसे 'सुपरसोनिक बूम' कहा जाता है. यह पूरी तरह सामान्य और सुरक्षित प्रक्रिया होती है, जो अक्सर सैन्य अभ्यासों के दौरान सुनाई देती है.
ग्रामीण क्षेत्रों में की गई जांच
खेतों और खुले इलाकों में कुछ लोगों ने जाकर यह जांचने की कोशिश की कि कहीं कोई बम या मिसाइल तो नहीं गिरा. हालांकि, किसी प्रकार की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर क्षेत्र का निरीक्षण किया और लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें.


