मौलाना अरशद मदनी का बड़ा बयान, 'अब अफगानिस्तान से भारत नहीं आएगा कोई आतंकी'

Aamir Khan Muttaqi on India visit: अफगान विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी ने भारत दौरे में मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात कर ऐतिहासिक संबंधों पर जोर दिया और रिश्ते मजबूत करने का भरोसा जताया. देवबंद में उनका भव्य स्वागत हुआ.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Aamir Khan Muttaqi on India visit: अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्तकी इन दिनों भारत यात्रा पर हैं. शनिवार को उन्होंने जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी से मुलाकात की. इस मुलाकात को भारत और अफगानिस्तान के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रिश्तों की गहराई से जोड़कर देखा जा रहा है.

अरशद मदनी का बयान

मुलाकात के बाद मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि भारत-अफगानिस्तान संबंध केवल धार्मिक या शैक्षणिक आधार पर नहीं, बल्कि इतिहास में गहराई से जुड़े हुए हैं. उन्होंने याद दिलाया कि भारत की आज़ादी की लड़ाई में अफगानिस्तान ने भी योगदान दिया था. कई भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने अफगान भूमि से संघर्ष का रास्ता चुना. मदनी ने यह भी कहा कि जैसे भारत ने ब्रिटिश शासन को हराया, वैसे ही अफगानिस्तान ने अमेरिका और रूस जैसी ताकतों को मात दी.

आपसी संबंधों पर ज़ोर

मदनी ने बताया कि यह मुलाकात किसी राजनीतिक मुद्दे पर नहीं थी, बल्कि सौहार्द और शांति की दिशा में एक कदम थी. उन्होंने कहा कि धर्म से ऊपर उठकर सभी देशों को शांति और भाईचारे पर काम करना चाहिए. साथ ही यह भरोसा भी दिलाया गया कि अफगानिस्तान की ओर से भारत में आतंकवाद फैलाने जैसी गतिविधियों को अब समर्थन नहीं मिलेगा.

मुत्तकी का संदेश

विदेश मंत्री मुत्तकी ने देवबंद में मिले गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए भारतीय लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि भारत और अफगानिस्तान के रिश्ते आने वाले समय में और मजबूत होंगे. मुत्तकी ने घोषणा की कि अफगानिस्तान भारत में नए राजनयिक भेजेगा और उम्मीद जताई कि भारतीय प्रतिनिधि भी काबुल जाएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली और सहारनपुर में जिस तरह स्वागत हुआ, उससे भरोसा है कि भविष्य में दोनों देशों के बीच और घनिष्ठ रिश्ते बनेंगे.

देवबंद में स्वागत समारोह

दिल्ली से सड़क मार्ग से देवबंद पहुंचे मुत्तकी का स्वागत दारुल उलूम देवबंद के कुलपति अबुल कासिम नोमानी, मौलाना अरशद मदनी और अन्य पदाधिकारियों ने किया. इस अवसर पर सैकड़ों छात्र और स्थानीय लोग भी मौजूद थे. सुरक्षा कारणों से आम लोगों को करीब जाने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन उत्साह साफ झलक रहा था. मुत्तकी ने कहा कि भारत में जिस स्नेह और सम्मान का अनुभव हुआ, उसके लिए वे आभारी हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag