Mizoram News: 'Assam में Congress सरकार ने मुझे पीटा, सात दिन तक जेल का खाना खाया...'- Amit Shah

Mizoram News: असम में लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन पर गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बताया कि हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल में उन्हें हिरासत में लिया गया था, पुलिस ने पीटा था और सात दिन तक जेल में रहना पड़ा था. उन्होंने कांग्रेस पर असम में शांति और विकास न होने का आरोप लगाया और कहा कि अब राज्य विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Mizoram News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने असम के लाचित बरफुकन पुलिस अकादमी के उद्घाटन समारोह में असम के पूर्व मुख्यमंत्री हितेश्वर सैकिया के कार्यकाल के दौरान अपने हिरासत में लिए जाने का अनुभव साझा करते हुए कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में असम में शांति की स्थिति नहीं थी और विकास के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए थे. अमित शाह ने बताया कि उस समय जब वह विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, उन्हें पुलिस द्वारा पीटा गया और सात दिन तक जेल का खाना खाना पड़ा. उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने मुझे भी पीटा, लेकिन आज असम विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है." शाह ने यह भी बताया कि असम के लोग उस वक्त पूरे देश से आए थे ताकि राज्य को बचाया जा सके, और आज असम विकास की राह पर चल पड़ा है.

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag