कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी...मॉडल ने नाम बदलकर हरियाणा में 22 वोट डाले, बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने फोड़ा H बम
राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H फाइल्स’ जारी करते हुए हरियाणा चुनाव में 25 लाख वोट चोरी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि फर्जी वोटर्स, डुप्लीकेट पर्चियां और ECI की लापरवाही से कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया.

नई दिल्ली : कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हरियाणा विधानसभा चुनाव में हुई कथित गड़बड़ियों पर बड़ा दावा किया. उन्होंने ‘H फाइल्स’ नामक प्रेजेंटेशन पेश करते हुए कहा कि हरियाणा में वोट चोरी की गई है और इससे कांग्रेस की संभावित जीत को हार में बदल दिया गया. राहुल गांधी ने दावा किया कि 25 लाख वोट चोरी हुए हैं, जो कुल वोटों का लगभग 12 प्रतिशत है. उन्होंने इसे “युवा पीढ़ी के भविष्य की चोरी” बताया.
हरियाणा चुनाव में गड़बड़ी के आरोप
LIVE: #VoteChori Press Conference - The H Files https://t.co/IXFaH9fEfr
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 5, 2025
एक महिला के 22 वोट डाले गए
राहुल गांधी ने दावा किया कि हरियाणा के राई विधानसभा क्षेत्र में एक महिला के 22 वोट डाले गए, वह भी अलग-अलग नामों से. उन्होंने बताया कि उस महिला की तस्वीर असली नहीं, बल्कि ब्राजील की मॉडल मैथ्यूज फरेरो की थी. राहुल ने कहा, “नाम बदले गए सीमा, स्वीटी, सरस्वती बनकर वोट डाले गए.” उन्होंने कई मतदाता पर्चियां भी दिखाई जिनमें पुरुष नाम के साथ महिला की तस्वीरें और कम उम्र वालों के साथ बुज़ुर्गों की तस्वीरें जुड़ी थीं.
ECI पर आरोप और वीडियो फुटेज विवाद
राहुल गांधी ने निर्वाचन आयोग (ECI) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग ने जानबूझकर वीडियो फुटेज डिलीट कर दिए, जिनसे फर्जी वोटिंग के सबूत मिल सकते थे. उन्होंने कहा कि ECI के पास डुप्लीकेट वोटर्स की पहचान करने वाला सॉफ्टवेयर है, लेकिन “वह उसे चला नहीं रहा क्योंकि वह बीजेपी की मदद कर रहा है.”
UP-हरियाणा में दो जगह वोट डालने का आरोप
राहुल गांधी ने बताया कि हजारों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा दोनों जगह वोट डाले. उन्होंने “दलचंद” नाम के व्यक्ति का उदाहरण देते हुए कहा कि उसकी एक ही फोटो दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है, लेकिन पिता का नाम अलग-अलग है. उन्होंने मथुरा के एक बीजेपी सरपंच प्रहलाद पर भी दो जगह वोट डालने का आरोप लगाया.
चुनाव प्रक्रिया पर गंभीर सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि यह मामला सिर्फ हरियाणा का नहीं बल्कि लोकतंत्र की विश्वसनीयता का है. उन्होंने कहा कि अगर चुनाव आयोग निष्पक्ष होता तो ये फर्जी वोटर हटाए जाते. उन्होंने मांग की कि ECI तुरंत जांच कर रिपोर्ट जारी करे, ताकि आने वाले चुनाव पारदर्शी तरीके से हो सकें.


