सौरभ भारद्वाज के घर छापे के बाद राजनीति में भूचाल, आप नेताओं ने कहा मुद्दे से ध्यान भटकाने की साजिश
दिल्ली के सौरभ भारद्वाज के घर पर ईडी की रेड के बाद आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार पर सीधा हमला बोला है। आप नेताओं ने इसे फर्जी केस बताया और कहा कि सरकार विपक्ष की आवाज़ दबाने के लिए एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है।

National News: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज के घर पर हुई ईडी की रेड से राजनीतिक माहौल गर्म हो गया. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार हमारी पार्टी को टारगेट कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि आज तक किसी भी पार्टी को इस तरह निशाना नहीं बनाया गया. केजरीवाल ने साफ कहा कि भाजपा गलत नीतियों और भ्रष्ट कामों के खिलाफ सबसे मुखर आवाज दबाना चाहती है। लेकिन आम आदमी पार्टी पीछे हटने वाली नहीं है.
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि रेड का असली मकसद देश में चल रही चर्चा को दबाना है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की डिग्री पर सवाल उठ रहे हैं, इसलिए मुद्दा बदलने के लिए रेड की गई। मान ने कहा कि सत्येंद्र जैन को तीन साल जेल में रखकर भी सबूत नहीं मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि यह सब सियासी साज़िश है। मान बोले कि जो सरकार अपनी डिग्री का सच छुपाना चाहती है, वह अब विपक्ष को डराने में लगी है।
सिसोदिया का बड़ा बयान
मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा हर बड़े मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए रेड का सहारा लेती है। उन्होंने कहा कि जिस समय का केस बताया जा रहा है उस वक्त सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। सिसोदिया ने सवाल उठाया कि गैर-मंत्री पर केस डालना क्या राजनीति नहीं है? उन्होंने आरोप लगाया कि मोदी की डिग्री विवाद से ध्यान हटाने के लिए यह सब हो रहा है। सिसोदिया बोले कि जैसे डिग्री फर्जी है, वैसे ही यह केस भी फर्जी है।
जनता को गुमराह करने की कोशिश
सिसोदिया ने आगे कहा कि भाजपा लगातार जनता का ध्यान असली मुद्दों से हटाना चाहती है। उन्होंने कहा कि अदालतें भी मान रही हैं कि कई केस फर्जी हैं। सत्येंद्र जैन का मामला इसका बड़ा उदाहरण है। तीन साल जेल में रखने के बाद केस बंद करना पड़ा। सिसोदिया ने कहा कि अब जनता समझ चुकी है कि यह सब विपक्ष को कमजोर करने की चाल है। उन्होंने कहा कि सच्चाई की लड़ाई हम कभी नहीं छोड़ेंगे।
संजय सिंह का वार
राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने कहा कि यह छापेमारी पूरी तरह निराधार है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा की नीति बन चुकी है कि आप नेताओं को झूठे केस में फंसाकर जेल भेजा जाए। संजय सिंह बोले कि जिस समय का हवाला दिया जा रहा है, उस वक्त सौरभ भारद्वाज मंत्री भी नहीं थे। उन्होंने कहा कि यह सब लोगों का ध्यान मोदी की डिग्री विवाद से भटकाने की चाल है। सिंह ने कहा कि आप नेताओं की ईमानदारी को जनता जानती है।
अनुराग ढांडा का बयान
आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सोमवार से पूरे देश में डिग्री विवाद की चर्चा थी। इसको दबाने के लिए ही ईडी की रेड कराई गई। ढांडा ने कहा कि सौरभ भारद्वाज ने साफ कहा कि जिस समय का केस है, उस वक्त वह मंत्री ही नहीं थे। इसका मतलब केस फर्जी है। ढांडा ने कहा कि भाजपा बार-बार एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है।
आप का अंतिम ऐलान
आम आदमी पार्टी ने ऐलान किया कि हम डरने वाले नहीं हैं। चाहे मोदी और भाजपा कितनी भी कोशिश कर लें, हम आवाज़ उठाते रहेंगे। आप नेताओं ने कहा कि यह लड़ाई सियासत की नहीं, सच और इंसाफ की है। उन्होंने कहा कि हर केस में सच सामने आएगा और सब फर्जी साबित होगा। आम आदमी पार्टी ने कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर जवाब देगी।


