score Card

विक्ट्री डे परेड में शामिल होने रूस जा सकते हैं PM मोदी, दोस्त पुतिन ने भेजा न्योता, यात्रा की तैयारियां शुरू

रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को मास्को में होने वाली विजय दिवस परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. यह परेड जर्मनी पर सोवियत जीत की 80वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित की जा रही है. रूसी उप विदेश मंत्री ने बताया कि यात्रा की तैयारियां चल रही हैं. पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति पुतिन को भारत आने का न्योता दिया है, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

रूस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 9 मई को होने वाली ऐतिहासिक विजय दिवस परेड में शामिल होने का औपचारिक निमंत्रण भेजा है. यह आयोजन जर्मनी पर सोवियत विजय की 80वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मास्को में किया जाएगा. रूसी उप विदेश मंत्री आंद्रेई रूडेंको ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस यात्रा की तैयारियों पर कार्य जारी है और रूस को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

यह आयोजन भारत-रूस के मजबूत होते रिश्तों की एक और कड़ी माना जा रहा है. पीएम मोदी ने भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था, जिसे पुतिन ने स्वीकार कर लिया है. हालांकि, उनकी भारत यात्रा की तारीखें अब तक सार्वजनिक नहीं की गई हैं.

विजय दिवस परेड क्यों है खास?

विजय दिवस रूस का एक बेहद अहम और गौरवपूर्ण दिन है. 9 मई 1945 को सोवियत सेना के सामने जर्मनी ने बिना शर्त आत्मसमर्पण किया था, जिसके साथ ही यूरोप में द्वितीय विश्व युद्ध का अंत हुआ था. इस ऐतिहासिक दिन को रूस हर साल बड़ी धूमधाम से विजय दिवस परेड के रूप में मनाता है, जिसमें देश की सैन्य शक्ति, इतिहास और मित्र देशों के साथ रिश्तों को प्रदर्शित किया जाता है.

पीएम मोदी को भेजा गया है आमंत्रण

रूसी समाचार एजेंसी 'तास' के अनुसार, उप विदेश मंत्री रूडेंको ने कहा, "प्रधानमंत्री मोदी को आमंत्रण भेजा जा चुका है और इस यात्रा पर काम किया जा रहा है. यह यात्रा इस साल होनी चाहिए." रूस ने इस वर्ष के आयोजन के लिए कई मित्र देशों के नेताओं को बुलाया है, और भारत उनमें एक प्रमुख साझेदार है.

 पीएम मोदी की पिछली रूस यात्रा

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2024 में रूस का दौरा किया था, जो पिछले पांच वर्षों में उनकी पहली यात्रा थी. इससे पहले वे 2019 में ब्लादिवोस्तोक गए थे, जहां उन्होंने एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सम्मेलन में हिस्सा लिया था.

पुतिन भी आएंगे भारत

पीएम मोदी और पुतिन के बीच हाल ही में हुई मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने पुतिन को भारत आने का निमंत्रण दिया था. रूस के राष्ट्रपति ने यह निमंत्रण स्वीकार कर लिया है, हालांकि उनकी भारत यात्रा की तारीखों की आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है. यह यात्रा दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई पर ले जाने की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.

calender
09 April 2025, 01:51 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag