score Card

Covid-19: 24 घंटे में 500 से अधिक नए केस, भारत में कोविड की रफ्तार तेज

Covid-19: भारत में कोविड-19 संक्रमण के मामलों में फिर से तेजी देखने को मिल रही है. बीते 24 घंटों में 500 से अधिक नए केस सामने आए हैं, जिससे देशभर में सक्रिय मामलों की संख्या 2,710 तक पहुँच गई है. इस बीच, दिल्ली में इस लहर की पहली कोविड मौत भी दर्ज की गई है, जिससे चिंता बढ़ गई है.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Covid-19: भारत में एक बार फिर कोविड-19 संक्रमण का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. बीते 24 घंटों में 500 से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जिससे देश में कुल मामलों की संख्या 1,700 हो गई है. इसके साथ ही दिल्ली में इस लहर की पहली मौत दर्ज की गई है, जिससे चिंता का माहौल बन गया है.

देशभर में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 2,710 हो चुकी है. इस हफ्ते अब तक कुल 752 नए संक्रमण दर्ज किए गए हैं. वहीं, बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत भी दर्ज की गई है, जिनमें से अधिकांश मरीजों को पहले से ही गंभीर बीमारियाँ थीं.

राज्यों में कोविड की स्थिति

देश के विभिन्न राज्यों में कोविड-19 के सक्रिय मामलों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है. केरल सबसे अधिक प्रभावित है, जहां 1,147 सक्रिय मामले हैं. इसके बाद महाराष्ट्र (424), दिल्ली (294), गुजरात (223), कर्नाटक और तमिलनाडु (148-148) सबसे ज्यादा मामलों वाले राज्य हैं.

24 घंटे में 7 मौतें

बीते 24 घंटों में कोविड के कारण 7 लोगों की जान गई है. इनमें से 2 मौतें महाराष्ट्र में, जबकि गुजरात, कर्नाटक, पंजाब और तमिलनाडु में एक-एक मौत दर्ज की गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मृतकों में से अधिकांश को पहले से ही गंभीर बीमारियां (comorbidities) थीं. हालांकि, गुजरात से एक मामले की स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है.

दिल्ली में कोविड से पहली मौत

दिल्ली में कोविड से इस लहर की पहली मौत दर्ज की गई है. मृतक एक 60 वर्षीय महिला थी, जिसे लैप्रोटॉमी के बाद तीव्र आंत संबंधी रुकावट की समस्या थी. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को कहा कि फिलहाल राजधानी के अस्पतालों में 19 कोविड मरीज भर्ती हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, "दिल्ली सरकार सतर्क है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है."

संक्रमण बढ़ाने वाले नए वेरिएंट

भारतीय SARS-CoV-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (INSACOG) के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड मामलों में वृद्धि के पीछे NB.1.8.1 और LF.7 नामक दो नए वेरिएंट्स का हाथ है. ये वेरिएंट्स फिलहाल विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा न तो वेरिएंट ऑफ कंसर्न (VOC) और न ही वेरिएंट ऑफ इंटरेस्ट (VOI) की श्रेणी में रखे गए हैं.

स्थिति नियंत्रण में, लेकिन सतर्कता जरूरी

हालांकि फिलहाल कोविड की स्थिति नियंत्रण में मानी जा रही है, लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सतर्कता बनाए रखना बेहद जरूरी है. खासकर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है.

calender
31 May 2025, 02:14 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag