score Card

मुंबई एयरपोर्ट से ISIS के दो आतंकी गिरफ्तार, NIA ने रखा था 3-3 लाख रुपये का इनाम

मुंबई एयरपोर्ट से दो बड़े ISIS आतंकी पकड़े गए हैं जो दो साल से फरार थे और इंडोनेशिया में छिपे हुए थे. NIA ने इनके खिलाफ भारी इनाम भी रखा था. ये आतंकी पुणे में खतरनाक बम बनाने की साजिश में भी फंसे हैं. गिरफ्तारी के बाद पूरा गिरोह हिला हुआ है. जानिए कैसे NIA ने इसे अंजाम दिया और क्या है इनके पीछे की बड़ी साजिश!

Aprajita
Edited By: Aprajita

NIA Nabbed Two ISIS Terrorists: मुंबई के छावनी एयरपोर्ट से दो ISIS आतंकी पकड़े गए हैं, जो पिछले दो सालों से फरार थे. ये दोनों इंडोनेशिया के जकार्ता में छिपे हुए थे लेकिन अब उन्हें वापस भारत लाकर NIA ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी था और NIA ने दोनों के लिए 3-3 लाख रुपये का इनाम भी रखा था.

पुणे स्लीपर मॉड्यूल का बड़ा खुलासा

NIA की जांच में पता चला कि ये दोनों आरोपी पुणे के कोंढवा इलाके में एक किराए के घर पर इकट्ठा होकर आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) बना रहे थे. इसके साथ ही पुणे में इस स्लीपर मॉड्यूल के आठ और सदस्य भी पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. इन सभी पर 2023 में आईईडी निर्माण और परीक्षण का मामला दर्ज है.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

NIA के अनुसार, अब्दुल्ला फैयाज शेख उर्फ डायपरवाला और तल्हा खान को मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर इमिग्रेशन विभाग ने जकार्ता से भारत लौटते हुए पकड़ा. दोनों के खिलाफ NIA की विशेष अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया था. गिरफ्तारी के बाद तुरंत एनआईए की टीम ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया.

पूरी गिरोह की हुई पहचान

NIA ने अब्दुल्ला और तल्हा के अलावा अन्य आठ आतंकियों की भी पहचान की है, जिनमें मोहम्मद इमरान खान, मोहम्मद यूनुस साकी, अब्दुल कादिर पठान, सिमाब नसीरुद्दीन काजी, जुल्फिकार अली बड़ौदावाला, शमील नाचन, आकिफ नाचन और शाहनवाज आलम शामिल हैं. ये सभी पुणे स्लीपर मॉड्यूल के सक्रिय सदस्य बताए जा रहे हैं.

आतंकवाद पर लगाम के लिए NIA की लगातार कार्रवाई

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने इस मामले में लगातार सक्रिय रहकर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है. पिछले कुछ वर्षों में NIA ने ऐसे कई गिरोहों का भंडाफोड़ किया है जो देश में आतंकवाद फैलाने की साजिश रच रहे थे. इस गिरफ्तारी से भारत में सुरक्षा एजेंसाओं की चौकसी और तैयारी का पता चलता है.

दो सालों से फरार ISIS के आतंकियों को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ना NIA की बड़ी कामयाबी है. इससे देश की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को बढ़ावा मिलेगा. पूरे गिरोह के पकड़े जाने से पुणे स्लीपर मॉड्यूल की जड़ कमजोर होगी और आईईडी जैसे खतरनाक हथियार बनाने की योजना नाकाम होगी.

अगर किसी के पास इस तरह की जानकारी हो तो तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचित करें. आतंकवाद के खिलाफ मिलकर ही भारत को सुरक्षित बनाया जा सकता है.

calender
17 May 2025, 03:17 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag