मुजम्मिल गनई, अदील राठेर... दिल्ली विस्फोट मामले के चार मुख्य आरोपी 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया

दिल्ली विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल गनई सहित चार लोगों को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जांच में फरीदाबाद और आसपास के कई ठिकाने मिले हैं, जिन्हें आरोपी ने फर्जी जानकारी से किराए पर लिया था.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली : दिल्ली विस्फोट मामले में गिरफ्तार किए गए चार आरोपियों डॉ. मुज़म्मिल शकील गनई, डॉ. अदील अहमद राठेर, डॉ. शाहीन सईद और मुफ़्तो इरफान अहमद वागे को पटियाला हाउस कोर्ट ने 10 दिन की और न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इससे पहले उन्हें जांच के लिए 10 दिनों की हिरासत में रखा गया था, जिसकी मियाद पूरी होने पर उन्हें अदालत में पेश किया गया. ये चारों आरोपी उस मॉड्यूल का हिस्सा बताए जा रहे हैं, जिसे जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हाल ही में ‘व्हाइट कॉलर’ आतंकी गिरोह के रूप में उजागर किया था. मॉड्यूल में अब तक सात गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं, और यह सीधे तौर पर दिल्ली विस्फोट से जुड़ा माना जा रहा है.

हमले में शामिल अन्य लोगों की तलाश जारी

आपको बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अपने बयान में कहा है कि वह आत्मघाती विस्फोट की साजिश और इसमें संलिप्त लोगों की पहचान के लिए कई राज्यों में पुलिस बलों के साथ मिलकर तलाशी अभियान चला रही है. एजेंसी का ध्यान उन सभी सुरागों पर केंद्रित है, जो हमले की तैयारी, एक्सप्लोसिव के उपयोग और मॉड्यूल की गतिविधियों को समझने में मदद कर सकते हैं. एनआईए का मानना है कि नेटवर्क बड़ा हो सकता है और इसके कुछ सदस्य अभी भी फरार हैं, जिन्हें तलाशने के लिए समन्वित कार्रवाई जारी है.

फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्रों में गनई के कई ठिकाने उजागर
जांच के दौरान दिल्ली पुलिस को डॉ. मुज़म्मिल गनई से जुड़े दो और ठिकानों का पता लगा है, जो कथित रूप से फर्जी जानकारी देकर किराए पर लिए गए थे. इससे पहले फतेहपुर तगा और धौज में उसके दो ठिकाने सामने आए थे, अब खोरी जमालपुर गांव में लिया गया एक किराए का घर भी जांच के दायरे में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, गनई ने मकान मालिक पूर्व सरपंच जुम्मा खान को यह कहकर घर किराए पर लिया था कि वह फल का व्यापार शुरू करना चाहता है.

मकान तीन कमरों, एक हॉल और रसोई से बना था
यह मकान तीन कमरों, एक हॉल और रसोई से बना था तथा अल-फलाह विश्वविद्यालय के पास स्थित था, जहाँ गनई पहले काम कर चुका है. वह अप्रैल से जुलाई तक इस मकान में रहा और आठ हजार रुपये महीना किराया देता था. एनआईए की टीम हाल ही में गनई को इस मकान पर लेकर गई और मकान मालिक से कई घंटे पूछताछ की, ताकि उसके गतिविधियों और संपर्कों से जुड़े और सबूत जुटाए जा सकें.

10 नवंबर का विस्फोट जिसने दिल्ली को हिला दिया
दिल्ली में 10 नवंबर की शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के करीब एक चलती हुई हुंडई i20 कार में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हुए. धमाके ने आसपास खड़ी अन्य गाड़ियों और संपत्तियों को भी भारी नुकसान पहुँचाया. प्रारंभिक जांच में यह घटना फरीदाबाद में हाल ही में उजागर किए गए आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी मिली है, जिसने सुरक्षा एजेंसियों को पूरे नेटवर्क की गतिविधियों पर गहन निगरानी बढ़ाने के लिए मजबूर कर दिया है. अब तक कई संदिग्ध हिरासत में लिए जा चुके हैं और जांच एजेंसियां इस मॉड्यूल के हर पहलू को खंगाल रही हैं, ताकि पूरी साजिश का पर्दाफाश हो सके.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag