score Card

NDA VS INDIA: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव, इस दिन होगी वोटिंग

By-Election: मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे हैं: बिहार में रूपौली, रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल में), विक्रवंदी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) तथा देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश). 

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

By-Election: लोकसभा 2024 के हाल ही में संपन्न हुए चुनाव में  हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद, 10 जुलाई को भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन एनडीए और इंडिया गठबंधन के बीच एक बार फिर मुकाबला होगा, क्योंकि पश्चिम बंगाल की चार सीटों सहित सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होंगे. वहीं मतों की गिनती 13 जुलाई को होगी. ये उपचुनाव मौजूदा सदस्यों की मृत्यु या इस्तीफे की वजह से खाली हुई सीटों पर होगा.  

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं, वे हैं: बिहार में रूपौली, रायगंज, रानाघाट दक्षिण, बगदाह और मानिकतला (सभी पश्चिम बंगाल में), विक्रवंदी (तमिलनाडु), अमरवाड़ा (मध्य प्रदेश), बद्रीनाथ और मंगलौर (उत्तराखंड), जालंधर पश्चिम (पंजाब) तथा देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ (हिमाचल प्रदेश). 

7 राज्यों की 13 सीटों पर होंगे उपचुनाव 

पश्चिम बंगाल

रायगंज

रायगंज सीट पर बीजेपी ने 2021 में जीत दर्ज की थी, लेकिन विधायक कृष्ण कल्याणी बाद में टीएमसी में शामिल हो गए थे. तृणमूल ने कृष्ण कल्याणी को उनकी पुरानी सीट से फिर से मैदान में उतारा है.  वहीं, बीजेपी ने स्थानीय पार्टी नेता मानस कुमार घोष को अपना उम्मीदवार बनाया है. 

मानिकतला

20 फरवरी 2022 को टीएमसी नेता साधन पांडे के निधन के बाद यह सीट खाली हो गई थी.  गौरतलब है कि इस सीट पर अभी तक उपचुनाव नहीं हुए हैं, क्योंकि भाजपा उम्मीदवार कल्याण चौबे ने 2021 के विधानसभा चुनाव में मतदान में अनियमितता का आरोप लगाते हुए याचिका दायर की थी. हालांकि, बाद में चौबे ने अपनी याचिका वापस ले ली थी. ऐसे में आगामी उपचुनाव के लिए टीएमसी ने साधना पांडे की पत्नी सुप्ति पांडे को मैदान में उतारा है.  भाजपा ने उनके खिलाफ कल्याण चौबे को मैदान में उतारा है. 

बगदाह

उत्तर 24 परगना की इस सीट पर 2021 में बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.  हालांकि, विजयी उम्मीदवार बिस्वजीत दास टीएमसी में वापस चले गए.  दास को टीएमसी ने लोकसभा चुनाव में उतारा था, लेकिन बनगांव सीट पर उन्हें बीजेपी के शांतनु ठाकुर ने हरा दिया था. टीएमसी ने मधुपर्णा ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने स्थानीय नेता बिनय कुमार बिस्वास को मैदान में उतारा है. 

रानाघाट दक्षिण

लोकसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा विधायक मुकुट मणि अधिकारी टीएमसी में शामिल हो गए और उन्हें रानाघाट सीट से उम्मीदवार बनाया गया. हालांकि, अधिकारी भाजपा के मौजूदा सांसद जगन्नाथ सरकार से हार गए। वे इस सीट से भाजपा के मनोज कुमार बिस्वास के खिलाफ टीएमसी उम्मीदवार के तौर पर फिर से चुनाव लड़ेंगे।

उत्तराखंड

बद्रीनाथ: बद्रीनाथ सीट कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के मार्च में इस्तीफा देने और भाजपा में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. भाजपा ने बद्रीनाथ से भंडारी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि कांग्रेस ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष लखपत बुटोला को मैदान में उतारा है. 

मंगलौर

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक सरवत करीम अंसारी के अक्टूबर 2023 में निधन के कारण मंगलौर सीट पर उपचुनाव कराना जरूरी हो गया है. कांग्रेस ने मुस्लिम बहुल इस सीट के लिए वरिष्ठ पार्टी नेता काजी निजामुद्दीन को उम्मीदवार बनाया है, जहां से वह 2002, 2007 और 2017 में तीन बार जीत चुके हैं. 

पंजाब

जालंधर पश्चिम उपचुनाव आप विधायक शीतल अंगुराल के इस्तीफे के बाद आवश्यक हो गया था, जो भाजपा में शामिल हो गए थे. 

हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश में देहरा, हमीरपुर और नालागढ़ में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। देहरा पर सबकी निगाहें रहेंगी, कांग्रेस ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर को मैदान में उतारा है. 

तमिलनाडु

इस साल अप्रैल में डीएमके विधायक एन पुघाजेंथी की मृत्यु के बाद विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी। इस सीट पर सत्तारूढ़ डीएमके, पीएमके, (एनडीए घटक) और नाम तमिलर काची (एनटीके) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होगा. 

बिहार

बिहार के रूपौली में उपचुनाव की जरूरत वर्तमान जदयू विधायक बीमा भारती के इस्तीफे के कारण पड़ी, जो राजद में शामिल हो गईं और पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ीं. 

मध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश में अमरवाड़ा (एसटी) विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, क्योंकि इस निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता कमलेश शाह ने लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल होकर इस्तीफा दे दिया था.

calender
06 July 2024, 09:09 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag