score Card

नीतीश कुमार की अगुवाई में विपक्ष को हराएगा एनडीए, सीएम फेस पर पहली बार समस्तीपुर में बोले पीएम मोदी

Bihar Assembly elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर रैली में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में जीत का भरोसा जताया. उन्होंने ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने, जीएसटी लाभ और तेज़ विकास पर जोर दिया. विपक्षी दलों पर हमला करते हुए जनता से अपने वोटों का इस्तेमाल करने की अपील की.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

Bihar Assembly elections 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार दोपहर को समस्तीपुर में आयोजित एक चुनावी रैली में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए के मजबूत प्रदर्शन का भरोसा जताया. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को गठबंधन का प्रचार चेहरा बताते हुए कहा कि एनडीए अगले महीने होने वाले चुनाव में सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए जीत हासिल करेगा. यह पहला मौका है जब प्रधानमंत्री ने खुले तौर पर नीतीश कुमार को चुनावी नेतृत्व का प्रतीक घोषित किया है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जीत के बाद भी नीतीश कुमार के पद पर बने रहने की गारंटी नहीं दी जा सकती.

ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा

रैली में पीएम मोदी ने एनडीए सरकार की उपलब्धियों का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा कि लंबे समय से लंबित ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने की मांग को पूरा किया गया है. उन्होंने इसे बिहार में पिछड़े वर्गों के अधिकारों की दिशा में बड़ा कदम बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनावी माहौल तैयार हो चुका है और उन्हें पूरा विश्वास है कि एनडीए बिहार में सत्ता में वापसी करेगा.

राजद और कांग्रेस पर हमला

पीएम मोदी ने समाजवादी नेता कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि उनकी सरकार सुशासन के सपनों को बिहार की जनता की समृद्धि में बदल रही है. उन्होंने राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टियों राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा. मोदी ने आरोप लगाया कि उनके कई नेता “हजारों करोड़ रुपये के घोटालों में शामिल होने के बावजूद जमानत पर बाहर” हैं. उन्होंने कहा कि ये नेता अब कर्पूरी ठाकुर की विरासत और पदवी को छीनने की कोशिश कर रहे हैं. पीएम मोदी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे अपमान को कभी बर्दाश्त न करें और अपने वोटों के माध्यम से इसका कड़ा जवाब दें.

जीएसटी और छठ पूजा का जिक्र

प्रधानमंत्री ने रैली में जीएसटी लागू होने के बाद मिलने वाले लाभों का भी उल्लेख किया और कहा कि “जीएसटी बचत उत्सव” का सकारात्मक असर पहले ही देखने को मिल रहा है. उन्होंने बिहारवासियों को छठ पूजा की शुभकामनाएँ दीं और विश्वास जताया कि एनडीए की सत्ता में वापसी से राज्य नई गति से विकास करेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में तेज़ आर्थिक विकास और समृद्धि का मार्ग प्रशस्त होगा.

बिहार के लिए विकास

पीएम मोदी ने रैली में जोर देकर कहा कि एनडीए सरकार का उद्देश्य सिर्फ सत्ता में रहना नहीं है, बल्कि बिहार को विकास और समृद्धि की नई ऊँचाइयों तक पहुँचाना है. उन्होंने यह भी कहा कि बिहार की जनता बदलाव चाहती है और एनडीए इसे पूरा करने के लिए तैयार है. उन्होंने स्थानीय मुद्दों, सामाजिक न्याय और आर्थिक सुधारों को चुनावी मुद्दों के रूप में उठाया.

इस प्रकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्तीपुर में आयोजित रैली के माध्यम से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की मजबूती और आगामी विधानसभा चुनाव में जीत की संभावना पर भरोसा जताया. उन्होंने विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए अपने वोटरों को सतर्क रहने और अपने अधिकार का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया.

calender
24 October 2025, 01:12 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag