score Card

निजामुद्दीन में दरगाह की छत गिरी, मौके पर अफरा-तफरी... 5 लोगों की मौत

दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में हुमायूं की कब्र के पास एक दरगाह की छत गिरने से बड़ा हादसा हो गया. अचानक गिरी छत से दब कर 5 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, कई लोग अब भी दब हुए हैं. हालांकि, राहत-बचाव टीमें लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं.

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Nizamuddin Dargah Roof Collapse: दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ. हुमायूं के मकबरे के पीछे स्थित एक दरगाह की छत अचानक भरभराकर गिर गई, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई है, साथ ही कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं,इस हादसे की चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम दबे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है.

जब हमने आवाज सुनी, तो...
घटना का प्रत्यक्षदर्शी विशाल कुमार, जो खुद हुमायूं के मकबरे में काम करता है, ने बताया कि तेज आवाज सुनकर वह और उसके सुपरवाइजर दौड़ते हुए घटना स्थल की ओर गए. विशाल ने बताया, “जब हमने आवाज सुनी, तो मेरे सुपरवाइजर दौड़ते हुए आए. हमने अधिकारियों और अन्य लोगों को बुलाया और धीरे-धीरे मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला.”

राहत और बचाव कार्य जारी...
घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. दिल्ली फायर सर्विस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें शाम करीब साढ़े चार बजे हादसे की जानकारी मिली, जिसके बाद तुरंत 5 दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मलबे में दबे लोगों को सुरक्षित निकालने का काम शुरू कर दिया.इसके साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीम भी पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. फिलहाल बचाव कार्य तेजी से जारी है.

लगातार बारिश बनी हादसे की वजह
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण इस तरह के हादसे तेजी से बढ़े हैं. पुराने भवन और पेड़ कमजोर हो चुके हैं, जिससे जान-माल का खतरा बढ़ गया है. इसी तरह गुरुवार को एक पुराना पेड़ गिरने से एक बाइक सवार की मौत हो गई थी और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी. साथ ही, एक कार को भी नुकसान पहुंचा था.

ऐतिहासिक धरोहर पर भी असर
आपको बता दें कि हुमायूं का मकबरा, जो 16वीं सदी में बना एक प्रमुख ऐतिहासिक स्थल है, पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. ऐसे स्थलों पर हुए हादसे केवल मानवीय हानि नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक विरासत पर भी प्रश्नचिन्ह लगाते हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि लगातार होती बारिश और रखरखाव की कमी इस तरह की घटनाओं की मुख्य वजह बन रही है.

calender
15 August 2025, 05:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag