score Card

1 नहीं, बल्कि 2 आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किया दरिंदगी का वीडियो, कोलकाता गैंगरेप केस में बड़ा खुलासा

कोलकाता के लॉ कॉलेज में 24 वर्षीय छात्रा से गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है, जिसमें आरोपियों ने घटना का वीडियो भी बनाया. इस घिनौनी वारदात पर महिला आयोग और बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.

आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में हुए रेप-मर्डर केस के बाद महज एक साल के अंदर ही कोलकाता एक बार फिर शर्मसार हो गया है. दक्षिण कोलकाता स्थित एक लॉ कॉलेज में 24 साल की छात्रा के साथ कॉलेज परिसर के भीतर ही गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात सामने आई. इस केस में अब तक 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके मोबाइल से वीडियो क्लिपिंग भी बरामद हुई है.

इस मामले ने तब और उबाल पकड़ लिया जब पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने पीड़िता के साथ हुई दरिंदगी को ना सिर्फ अंजाम दिया, बल्कि उसका वीडियो भी बनाया. इतना ही नहीं, इन वीडियो और तस्वीरों का इस्तेमाल पीड़िता को ब्लैकमेल करने के लिए किया गया. इस घिनौनी हरकत के खुलासे के बाद अब राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है और महिला संगठनों ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है.

दो मोबाइल से बनाया गया वीडियो

जांच अधिकारियों के मुताबिक, मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा ने रेप के दौरान खुद अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया. वहीं दूसरा आरोपी, जो सिक्योरिटी गार्ड के कमरे की खिड़की के बाहर खड़ा था, उसने बाहर से इस घिनौनी हरकत को शूट किया. पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया कि अपराध के दौरान पीड़िता की कई तस्वीरें भी ली गई थीं. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि इन फोटो और वीडियो का मकसद पीड़िता को ब्लैकमेल करना था.

महिला आयोग ने लगाया जानकारी छिपाने का आरोप

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने रविवार को उस लॉ कॉलेज का दौरा किया जहां ये वारदात हुई थी. उन्होंने मीडिया से कहा कि कुछ ना कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस आयोग के साथ पूरी तरह सहयोग नहीं कर रही है. उन्होंने ये भी बताया कि पीड़िता का परिवार इस वक्त भारी दबाव में है और पुलिस को भी नहीं पता कि वो फिलहाल कहां है. उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें अपराध स्थल का वीडियो रिकॉर्ड करने से भी रोका गया.

बीजेपी का 'कन्या सुरक्षा मार्च'

घटना के विरोध में रविवार शाम को बीजेपी ने कोलकाता में मशाल जुलूस निकाला. इस ‘कन्या सुरक्षा मार्च’ का नेतृत्व विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने किया. रैली में महिला सुरक्षा को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला गया. बीजेपी की चार सदस्यीय जांच समिति भी दिल्ली से कोलकाता रवाना हो चुकी है. समिति के सदस्य और पूर्व केंद्रीय मंत्री सतपाल सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा अब एक गंभीर मुद्दा बन चुकी है. पिछले साल आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक दर्दनाक घटना हुई थी और अब लॉ कॉलेज में फिर एक भयावह वारदात हुई है. मुख्य आरोपी TMC से जुड़ा बताया जा रहा है.

calender
30 June 2025, 02:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag