score Card

फिल्मी सितारे शाहरुख, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस, 19 मार्च को कोर्ट में पेश होने के लिए आदेश जारी, यह है वजह? 

शिकायतकर्ता का आरोप है कि गुटखा के नाम से जाना जाने वाला यह मिश्रण स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और निर्माता कंपनी को भी इस बात की जानकारी है। ऐसे में वह आम लोगों को गुमराह करने के लिए जानबूझकर इसमें केसर होने का दावा कर इसका विज्ञापन कर रही है। ऐसे में इसके विज्ञापन पर रोक लगाई जानी चाहिए।"

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

फिल्मी सितारे शाहरुख खान,अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को जिला उपभोक्ता विवाद निवारण फोरम, जयपुर-2 ने नोटिस भेजा है, जिसमें उन्हें विमल पान मसाला के कथित "भ्रामक" विज्ञापन के लिए 19 मार्च को पेश होने के लिए कहा गया है। जेबी इंडस्ट्रीज (विमल गुटखा ब्रांड के निर्माता) के चेयरमैन को भी उनके विज्ञापन के लिए फोरम के समक्ष पेश होने का नोटिस भेजा गया है, जिसमें दावा किया गया है कि पान मसाले के प्रत्येक दाने में 'केसर' होता है। यह नोटिस उनके टैग लाइन "दाने दाने में है केसर का दम" पर है। 

दावा-मसाले में नहीं डाला जाता केसर 

एक रिपोर्ट के अनुसार, आयोग के अध्यक्ष ग्यारसीलाल मीना और सदस्य हेमलता अग्रवाल ने जयपुर निवासी योगेंद्र सिंह बडियाल द्वारा दायर एक शिकायत की समीक्षा करते हुए यह आदेश जारी किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि जेबी इंडस्ट्रीज विमल पान मसाला का उत्पादन करती है और इसे बिक्री के लिए पूरे देश में वितरित करती है। याचिकाकर्ता ने कहा, "शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ समेत तीनों अभिनेता इसकी बिक्री बढ़ाने के लिए इसका विज्ञापन करते हैं। विज्ञापन में दावा किया जाता है कि इसमें केसर है। जबकि सच्चाई यह है कि केसर की कीमत करीब 4 लाख रुपये प्रति किलोग्राम है और उनका पान मसाला विद टोबैको पाउच 5 रुपये का आता है। ऐसे में केसर डालना तो दूर, इसकी खुशबू भी इसमें नहीं डाली जा सकती।

कैंसर जैसी बीमारियों को करता है आमंत्रित

शिकायत में आरोप लगाया गया है कि भ्रामक विज्ञापन अधिक लोगों को पान मसाला और तंबाकू का कॉम्बो खरीदने के लिए प्रोत्साहित करता है, जिससे अंततः निर्माता को लाभ होता है। इसमें आगे कहा गया है कि अभिनेता यह कहकर झूठे दावों को बढ़ावा देते हैं कि पान मसाला के हर दाने में केसर होता है। याचिकाकर्ता ने कहा, "निर्माता कंपनी करोड़ों रुपये का कारोबार कर रही है और दूसरी ओर आम लोग पान मसाला और तंबाकू के हानिकारक और जानलेवा मिश्रण गुटखा का सेवन कर कैंसर जैसी बीमारियों को आमंत्रित कर रहे हैं। 

calender
08 March 2025, 01:08 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag