NTA जल्द जारी करेगा JEE Main Session 2 का रिजल्ट, जानें कब और कहां देखें नतीजे
JEE Main Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही JEE Main 2025 के अप्रैल सत्र का परिणाम जारी करने वाली है. यह रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध होगा.

JEE Main Session 2 Result: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main) 2025 के अप्रैल सत्र यानी सेशन 2 का परिणाम घोषित करने वाली है. यह परिणाम 17 अप्रैल तक जारी कर दिया जाएगा, जिसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर चेक किया जा सकेगा.उम्मीदवारों को अपना परिणाम देखने के लिए अपना जेईई मेन 2025 आवेदन संख्या और पासवर्ड दर्ज करना होगा.
इस बार के सेशन 2 परीक्षा में हजारों छात्रों ने भाग लिया था, जो अब अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. परीक्षा 2 अप्रैल से 9 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी, जिसमें बीई/बीटेक (पेपर 1), बीआर्क (पेपर 2A), और बीप्लानिंग (पेपर 2B) शामिल थे.
कहां JEE Main 2025 का रिजल्ट?
-
jeemain.nta.nic.in
-
nta.ac.in
-
examinationservices.nic.in
कैसे देखें रिजल्ट?
-
आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं
-
क्लिक करें JEE Main Session 2 Result 2025 लिंक पर
-
लॉगिन क्रेडेंशियल्स (एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड) दर्ज करें
-
स्क्रीन पर आपका रिजल्ट प्रदर्शित होगा
-
स्कोरकार्ड डाउनलोड करको भविष्य के लिए सुरक्षित रखें
परिणाम फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार होगा
NTA ने स्पष्ट किया है कि कुछ छात्रों द्वारा JEE Main 2025 सेशन 2 की उत्तर कुंजी और रिस्पॉन्स शीट में त्रुटियों की शिकायतें दर्ज कराई गई थीं. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए NTA ने कहा, “उत्तर कुंजी फिलहाल प्रोविजनल है और अंतिम परिणाम केवल फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया जाएगा.”
JEE Advanced 2025 की पात्रता
जो छात्र JEE Main 2025 में शीर्ष 2.5 लाख रैंक के भीतर आएंगे, उन्हें JEE Advanced 2025 में बैठने का अवसर मिलेगा, जो कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (IITs) में प्रवेश के लिए आयोजित किया जाएगा. इंजीनियरिंग और आर्किटेक्चर कोर्सेस में प्रवेश के लिए काउंसलिंग JoSAA के माध्यम से करवाई जाएगी.