score Card

ठाणे में कोविड-19 से एक मौत, 8 नए संक्रमित, स्थिति नियंत्रण में: नगर निगम

नगर निगम ने जानकारी दी कि शनिवार को ठाणे में कोविड-19 के एक मरीज की मृत्यु हुई है. फिलहाल शहर में कुल 18 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से केवल एक मरीज अस्पताल में भर्ती है, जबकि बाकी होम आइसोलेशन में हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

ठाणे नगर निगम (टीएमसी) ने शनिवार को जानकारी दी कि शहर में कोविड-19 के एक मरीज की मृत्यु हो गई है, जबकि संक्रमण के आठ नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस समय शहर में कुल 18 सक्रिय मरीज हैं, जिनमें से केवल एक को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि शेष मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं. सभी संक्रमितों की स्थिति स्थिर बताई गई है.

मधुमेह की जटिलताओं के कारण मृत्यु

नगर निगम द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मृतक 21 वर्षीय युवक गंभीर मधुमेह से पीड़ित था और उसे गुरुवार को तबीयत बिगड़ने पर टीएमसी के छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल, कलवा में भर्ती कराया गया था. अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिरुद्ध मालगांवकर ने बताया कि शुक्रवार रात उसकी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद शनिवार सुबह उसकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत पहले से गंभीर थी और मधुमेह की जटिलताओं के कारण उसकी मृत्यु हुई.

अस्पताल प्रशासन ने बताया कि कोविड-19 मरीजों के लिए एक अलग 19 बिस्तरों वाला वार्ड बनाया गया है, जो आरटी-पीसीआर जांच सुविधा से पूरी तरह सुसज्जित है. वहीं, शहर में संक्रमण की स्थिति को लेकर शुक्रवार को नगर निगम की एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें संभावित चुनौतियों और तैयारियों पर चर्चा की गई.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल का बयान

ठाणे की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. चेतना नितिल ने बताया कि सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक दवाओं का पर्याप्त भंडारण किया गया है और कोविड जांच किट भी आसानी से उपलब्ध हैं. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह सतर्क हैं.

नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और आवश्यक सावधानियां बरतें. टीएमसी ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थिति फिलहाल पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.

Topics

calender
25 May 2025, 04:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag