Operation Sindoor पर PM मोदी का बड़ा बयान — 'ये तो होना ही था', सेना की सटीकता पर जताया गर्व
भारत ने पहलगाम हमले का ऐसा जवाब दिया कि दुश्मन सोच में पड़ गया! ऑपरेशन 'सिंदूर' के नाम से हुई इस एयरस्ट्राइक में आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह हुए और PM मोदी का रिएक्शन सुनकर हर हिंदुस्तानी का सीना गर्व से चौड़ा हो गया. पर असली कहानी तो और भी धांसू है… जानिए क्यों इस ऑपरेशन को मिला इतना खास नाम और क्या हुआ उस रात जब पाकिस्तान की नींद उड़ गई.

Operation Sindoor: 6 और 7 मई की दरम्यानी रात, जब दुनिया सो रही थी, भारत की वायुसेना जाग रही थी. रात 1:05 बजे भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान और पीओके में घुसकर 9 बड़े आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. ये सब कुछ बेहद प्लानिंग के साथ हुआ — एक भी चूक नहीं हुई.
सिंदूर नाम के पीछे छुपा है जज़्बात
इस ऑपरेशन को नाम मिला – ‘ऑपरेशन सिंदूर’. ये कोई साधारण नाम नहीं बल्कि उन शहीद जवानों की पत्नियों को समर्पित है, जिन्होंने 22 अप्रैल को पहलगाम हमले में अपने पति को खो दिया. उनके सिर से सिंदूर मिटा था... भारत ने उसका जवाब बारूद से दिया.
PM मोदी बोले – “ये तो होना ही था”
एयरस्ट्राइक के बाद PM मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक बुलाई और कहा, "पूरा देश हमारी ओर देख रहा था. ये हमला सटीक था और होना ही था." उन्होंने साफ किया कि सेना ने हर तैयारी का पालन किया और मिशन एकदम योजना के मुताबिक सफल रहा.
ऑपरेशन पर रखी गई हर पल नज़र
सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने खुद रातभर ऑपरेशन की हर जानकारी ली. हर एक स्टेप पर उनकी नज़र थी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और एनएसए अजीत डोभाल से लगातार संपर्क में रहे. ये सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं थी, बल्कि एक रणनीतिक संदेश भी था – भारत अब चुप नहीं बैठेगा.
महिला अफसरों की अगुवाई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस
ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए मीडिया के सामने आईं दो जांबाज़ महिलाएं – कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह. उन्होंने बताया कि 1:05 से 1:30 के बीच एक के बाद एक टारगेट्स को खत्म किया गया. हर हमला खुफिया रिपोर्ट पर आधारित था.
जैश और लश्कर के गढ़ किए गए ध्वस्त
हमले में जैश-ए-मोहम्मद के बहावलपुर स्थित गढ़ और लश्कर-ए-तैयबा के मुरीदके ठिकानों को भी तबाह किया गया. ये वो ठिकाने थे जहां से सीमा पार आतंक की साज़िशें रची जाती थीं.
कैबिनेट ने मेज थपथपाकर दी सराहना
रक्षा मंत्री ने जैसे ही ऑपरेशन की जानकारी दी, कैबिनेट मंत्रियों ने मेज थपथपाकर सेना और पीएम मोदी के नेतृत्व की सराहना की. सबका कहना था कि अब देश आतंकवाद के खिलाफ पहले से ज़्यादा मज़बूती से खड़ा है.
भारत का साफ संदेश – अब हर हमले का जवाब मिलेगा
ऑपरेशन सिंदूर सिर्फ बदला नहीं, एक चेतावनी है – अब भारत न पहले जैसा रहा, न चुप बैठने वाला देश है. आतंकी सोचें सौ बार, क्योंकि अगली बार जवाब और भी तेज़ होगा.


