हर हाथ पर 'ऑपरेशन सिंदूर', हर दिल में मोदी... रोहतास में PM के स्वागत में मुस्लिम महिलाओं ने रचाई देशभक्ति की मेहंदी
PM Modi Rohtas Visit: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोहतास आगमन को लेकर जिले में खासा उत्साह है. शिवसागर प्रखंड में हिंदू-मुस्लिम महिलाओं ने एकजुट होकर मेहंदी रचाई और देशभक्ति का संदेश दिया.

PM Modi Rohtas Visit: बिहार के रोहतास जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर उत्साह चरम पर है. खासकर ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने आमजन के बीच देशभक्ति और गर्व की भावना को और प्रबल कर दिया है. इसी कड़ी में शिवसागर प्रखंड की महिलाओं ने एकता और सौहार्द का ऐसा संदेश दिया है, जो मिसाल बन गया है.
चेनारी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिवसागर में हिंदू और मुस्लिम महिलाओं ने साथ मिलकर मेहंदी उत्सव का आयोजन किया, जहां उन्होंने हाथों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' लिखकर और कमल का फूल बनाकर सेना और पीएम मोदी के प्रति सम्मान प्रकट किया. यह आयोजन न सिर्फ उत्सव का प्रतीक बना, बल्कि देश की सुरक्षा को लेकर जागरूकता और समर्थन का भी संदेश लेकर आया.
मेहंदी में दिखा देशभक्ति का रंग
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने देशभर में गौरव की लहर दौड़ा दी है. इसी भावना को साझा करते हुए शिवसागर की महिलाओं ने अपने हाथों में मेहंदी रचाई. खास बात यह रही कि इस आयोजन में मुस्लिम और हिंदू महिलाओं ने साथ मिलकर भाग लिया. उनके हाथों पर 'ऑपरेशन सिंदूर' और 'कमल का फूल' बनाना, उनके भीतर छिपे राष्ट्रप्रेम और मोदी सरकार के प्रति विश्वास को दर्शाता है.
सिंदूर लूटने वालों को मिला करारा जवाब
असगरी खातून और उत्तम देवी ने कहा, "हमारे सैनिकों ने आतंकवादियों को सबक सिखाया है, जिन्होंने हमारे सिंदूर को लूटने की कोशिश की थी. अब जब ऐसे साहसी प्रधानमंत्री हमारे रोहतास जिले में आ रहे हैं, तो यह हम सबके लिए गर्व का क्षण है. हम मेहंदी रचाकर उनका स्वागत कर रहे हैं."
एकता की मिसाल बना महिला समागम
इस आयोजन ने समाज में सांप्रदायिक सौहार्द का मजबूत संदेश दिया है. हिंदू-मुस्लिम महिलाओं का एक मंच पर आकर मेहंदी उत्सव मनाना यह दर्शाता है कि जब बात देश की सुरक्षा की होती है, तो सभी समुदाय एक साथ खड़े होते हैं. इस अवसर पर महिलाएं पारंपरिक गीतों और नारों के माध्यम से अपने उल्लास को प्रकट करती रहीं.
भाजपा नेता ललन पासवान ने की सराहना
भाजपा नेता एवं पूर्व विधायक ललन पासवान ने इस अवसर पर कहा, "वीर भूमि रोहतास पर देश के वीर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन गौरव का विषय है. उन्होंने पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दिया, आतंकी ठिकानों को नष्ट किया. आज जब वे हमारे जिले में आ रहे हैं तो हिंदू-मुस्लिम महिलाओं का यह सामूहिक मेहंदी कार्यक्रम एकता और सद्भाव की मिसाल है."


