'मैं विधवा बनकर...' ऑनलाइन ऑर्डर किया हथियार, भेजी लोकेशन; पत्नी ही निकली पति की कातिल
इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या में चौंकाने वाला मोड़ आया है. पत्नी सोनम ने शादी के पांच दिन बाद ही पति की हत्या की साजिश रच ली थी. इस खौफनाक प्लान को अंजाम देने में उसके प्रेमी राज कुशवाह ने पूरी तरह मदद की और सुपारी किलर हायर किए.

इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. मेघालय के शिलॉन्ग में हनीमून पर गए राजा की खाई में मिली लाश ने पुलिस को हैरान कर दिया, लेकिन अब इस सनसनीखेज हत्याकांड से जुड़ी परतें एक-एक कर खुलती जा रही हैं.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ही इस पूरी वारदात की मास्टरमाइंड निकली. महज 5 दिन पहले ही दोनों की शादी हुई थी—11 मई को, पूरे परिवार ने खुशियों से नई बहू का स्वागत किया था. लेकिन 16 मई को सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रच दी. सोनम ने कथित रूप से कहा, “राजा को खत्म कर देते हैं, फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे.” इस मंशा के पीछे संपत्ति, सामाजिक मान्यता और प्रेम-प्रसंग की जटिल परतें छुपी हुई थीं.
गुवाहाटी से मंगाई गई हथियार
हत्या की साजिश कितनी सोची-समझी थी, इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुल्हाड़ी (डाव) जैसी धारदार चीज़ गुवाहाटी से ऑनलाइन ऑर्डर की गई थी. पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या से ठीक पहले सोनम के सहयोगी आरोपी सोनम के होमस्टे से महज 1 किलोमीटर दूर एक होटल में रुके थे. सोनम ही लगातार उन्हें लोकेशन भेजती रही. इस हत्या के लिए 50 हजार रुपये की सुपारी भी दी गई थी.
फिल्मी स्टाइल में फरारी और मोबाइल का तोड़ना
23 मई को राजा की हत्या कर दी गई. उसी शाम सोनम बेहद शांतिपूर्वक शिलॉन्ग से गुवाहाटी पहुंची, फिर ट्रेन के ज़रिए वाराणसी होते हुए गाजीपुर भाग गई. इस बीच, उसने अपने मोबाइल फोन तोड़ डाले ताकि पुलिस उसे ट्रैक न कर सके. हालांकि, जांच के दौरान CCTV फुटेज और कॉल डेटा रिकॉर्ड से पुलिस ने राज कुशवाह की लोकेशन इंदौर में ट्रैक कर ली. जब सोनम को इस गिरफ़्तारी की खबर मिली, तो उसने खुद को यूपी के एक ढाबे में सरेंडर कर दिया.
पुलिस की बड़ी कामयाबी
इस केस में अब तक सोनम समेत कुल 5 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस का कहना है कि राज कुशवाह ने ही सुपारी किलर्स को हायर किया और हत्या के सारे इंतज़ाम किए. राजा की हत्या की स्क्रिप्ट इतनी बारीकी से लिखी गई थी कि शुरुआत में पुलिस को भी भ्रम हुआ, लेकिन तकनीकी जांच और ट्रैकिंग से मामला उजागर हो गया.