score Card

पाकिस्तान मुझे घर जैसा लगता है... कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने Zen Z से दोहराई राहुल गांधी वाली बात

सैम पित्रोदा ने भारत की विदेश नीति में बदलाव की वकालत करते हुए पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल से शांति और सहयोग की बात की. उन्होंने पड़ोसी देशों को “घर जैसा” बताया. हालांकि, उनके बयान पर भाजपा ने निशाना साधा है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के प्रमुख और तकनीकी सलाहकार सैम पित्रोदा एक बार फिर अपने बयानों को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने भारत की विदेश नीति में बदलाव की ज़रूरत पर जोर देते हुए कहा है कि भारत को सबसे पहले अपने पड़ोसी देशों के साथ संबंध सुधारने पर ध्यान देना चाहिए. उन्होंने यह बात एक इंटरव्यू में कही, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल के साथ शांति और सहयोग की वकालत की गई.

पड़ोसी हमारे जैसे हैं

पित्रोदा ने कहा कि भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सांस्कृतिक, सामाजिक और ऐतिहासिक रूप से गहरा संबंध है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी विदेश नीति में पड़ोस को प्राथमिकता देनी चाहिए. हमारे पड़ोसी कठिन दौर से गुज़र रहे हैं, लेकिन उनके साथ टकराव का कोई मतलब नहीं है. हिंसा और आतंकवाद के मुद्दे ज़रूर हैं, पर हमारा जीन पूल एक जैसा है. उन्होंने यह भी जोड़ा कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल की यात्रा के दौरान उन्होंने कभी खुद को विदेशी महसूस नहीं किया. उन्होंने कहा कि मैं जब पाकिस्तान गया, तो मुझे घर जैसा महसूस हुआ. बांग्लादेश और नेपाल में भी ऐसा ही अनुभव रहा. वे मेरे जैसे दिखते हैं, मेरी भाषा समझते हैं, मेरे गाने सुनते हैं और मेरा खाना खाते हैं. हमें उनके साथ मिलकर रहना आना चाहिए.

क्षेत्रीय अस्थिरता के बीच बयान

हाल ही में इन तीनों देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल में राजनीतिक अस्थिरता देखी गई है. बांग्लादेश और नेपाल में सत्ता परिवर्तन युवाओं के विरोध प्रदर्शन के चलते हुआ, जबकि पाकिस्तान में 2022 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान को हटाए जाने के बाद देशभर में हिंसा फैली थी. इस क्षेत्रीय अस्थिरता के बावजूद पित्रोदा का मानना है कि भारत को संवाद के रास्ते तलाशने चाहिए. उनका तर्क है कि पड़ोसी देशों से दूरी बढ़ाने के बजाय, समानता और सांझी विरासत को आधार बनाकर आगे बढ़ना चाहिए.

आतंकी हमले के बाद आया बयान

पित्रोदा का यह बयान उस समय आया है जब कुछ महीनों पहले जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में एक भीषण आतंकी हमले में 25 पर्यटकों की जान चली गई थी. इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के संबंध और अधिक तनावपूर्ण हो गए थे. भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी शिविरों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था.

बीजेपी ने साधा निशाना

पित्रोदा के बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने तुरंत प्रतिक्रिया दी. भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने पित्रोदा के पाकिस्तान को लेकर दिए गए बयान को 26/11 मुंबई हमलों से जोड़ते हुए ट्वीट किया, "राहुल गांधी के करीबी सैम पित्रोदा कहते हैं कि उन्हें पाकिस्तान में 'घर जैसा' महसूस हुआ. यही कारण है कि यूपीए सरकार 26/11 के बाद भी पाकिस्तान पर कोई कड़ा कदम नहीं उठा पाई."

calender
19 September 2025, 01:54 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag