score Card

LoC Firing: LoC पर पाकिस्तान की 15 राउंड फायरिंग, भारतीय सैनिकों ने रोक दी गोलीबारी

Pakistan LoC Firing: IED ब्‍लास्‍ट के बाद पड़ोसी देश पाकिस्‍तान की ओर से फिर से उकसावे वाली कार्रवाई की गई है. सीमा पर तैनात सेना के जवानों ने पड़ोसी देश की इस हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया है.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Pakistan LoC Firing: पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीमा पर हरकत की है और अपनी नापाक मंशाओं को सामने लाया है. पाकिस्तान की सेना ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर लगभग 15 राउंड फायरिंग की. इसके बाद भारतीय सेना ने इसका कड़ा जवाब दिया. पाकिस्तान ने यह उकसावे वाली कार्रवाई IED ब्‍लास्‍ट के बाद की. भारतीय सेना के जवाबी एक्शन से पाकिस्तानी सेना चुप हो गई और फायरिंग बंद कर दी.  

सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने पुंछ के बालाकोट सेक्‍टर में फायरिंग की थी. यह कार्रवाई सीजफायर का उल्लंघन करते हुए की गई. भारतीय जवानों ने तुरंत जवाब दिया और पाकिस्तान की फायरिंग को रोक दिया. यह घटना सर्दियों में आतंकवादियों को भारत में घुसाने की कोशिश के तहत हुई, लेकिन भारतीय सेना ने इसे नाकाम कर दिया.  

बालाकोट में पाकिस्‍तान की फिर हिमाकत

एलओसी पर तनाव बढ़ गया है, खासकर पिछले दिनों के IED ब्‍लास्‍ट के बाद, जिसमें एक कैप्‍टन और एक जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान ने इसके बाद फायरिंग शुरू की, लेकिन भारतीय सेना के जवाब के बाद किसी भी नुकसान की खबर नहीं आई.  इसके अलावा, जम्मू के अखनूर सेक्‍टर में IED ब्‍लास्‍ट में दो जवान शहीद हो गए थे. इस घटना के बाद पाकिस्‍तान ने फिर से फायरिंग की. यह वही बालाकोट सेक्‍टर है, जहां भारतीय जवानों ने जैश-ए-मोहम्‍मद के ट्रेनिंग कैंप पर हमला किया था.  

इंडियन आर्मी का मुंहतोड़ जवाब

पुंछ जिले के मेंढर सब-डिवीजन के दबराज गांव में एक मोर्टार शेल भी बरामद हुआ. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना सेना को दी, और सेना ने बम निरोधक टीम को बुलाकर उसे निष्क्रिय किया. पाकिस्तान की इन हरकतों के बाद एलओसी पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और भारतीय सेना सतर्क है.

calender
12 February 2025, 09:24 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag