score Card

पाकिस्तान के ISI नेटवर्क का पर्दाफाश, हरियाणा मे पकड़ा गया 7वा जासूस ,खोले बडे़ राज़

हरियाणा के मेवात इलाके में एक्टिव पाकिस्तानी जासूसी और टेरर फंडिंग नेटवर्क के खिलाफ पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

नई दिल्ली: हरियाणा के मेवात इलाके में सक्रिय पाकिस्तानी जासूसी और टेरर फंडिंग नेटवर्क पर पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. तावडू उपमंडल के भंगोह गांव के रहने वाले युवा वकील नयूब पुत्र जफरुद्दीन को इस मामले में सातवें आरोपी के रूप में गिरफ्तार किया गया है. यह गिरफ्तारी मेवात में बढ़ रहे आतंकी नेटवर्क की गंभीरता को उजागर करती है.

पूछताछ में खोले कई बड़े राज

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नयूब को तीन दिन पहले अनौपचारिक रूप से हिरासत में लिया गया था. लंबी पूछताछ के बाद जब उसके हाथ कई महत्वपूर्ण जानकारियां लगीं, तो एसआईटी ने उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर गुरुवार को नूंह अदालत में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है ताकि उसके नेटवर्क और आर्थिक लेन-देन की गहराई से जांच की जा सके.

जांच में पता चला है कि नयूब, इस जासूसी नेटवर्क के मुख्य आरोपी और पहले गिरफ्तार वकील रिज़वान का करीबी सहयोगी था. दोनों गुरुग्राम कोर्ट में एक साथ प्रैक्टिस करते थे और हवाला व टेरर फंडिंग के लेन-देन में सक्रिय भूमिका निभाते थे. बताया जा रहा है कि यह जोड़ी पंजाब के जालंधर और अमृतसर क्षेत्र में कई बार संदिग्ध गतिविधियों के लिए यात्रा कर चुकी है.

 खुफिया एजेंसियों में बढ़ी सतर्कता

इस मामले में अब तक सात गिरफ्तारियाँ हो चुकी हैं—पांच पंजाब से और दो मेवात के वकील. मेवात से यह इस वर्ष पाकिस्तानी जासूसी और टेरर फंडिंग से जुड़ी चौथी गिरफ्तारी है. इससे पहले मई 2025 में तावडू के कांगरका गांव से तारीफ, नगीना के राजाका से अरमान और फिर खरखड़ी से वकील रिज़वान गिरफ्तार किए गए थे.

एक के बाद एक ऐसी कार्रवाई से पूरे इलाके में हड़कंप है. इन खुलासों ने मेवात को राष्ट्रीय स्तर पर सुरक्षा एजेंसियों की निगरानी में ला दिया है. पुलिस का दावा है कि रिमांड के दौरान और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है.

वकालत की आड मे चल रहा हवाला नेटवर्क

नयूब पेशे से वकील है और उसने स्टार एक्स यूनिवर्सिटी से LLB की पढ़ाई की है. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह रिज़वान के साथ लंबे समय से संपर्क में रहकर हवाला नेटवर्क का हिस्सा बन गया था. जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान से भेजी गई लाखों की रकम पंजाब के जालंधर और अमृतसर क्षेत्रों में जासूसी गतिविधियों के लिए वितरित की जाती थी.

तावडू के डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने बताया कि पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ है कि नयूब आतंकी गतिविधियों में सीधे शामिल था. फिलहाल उसे 8 दिन के रिमांड पर लेकर उसके पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है.

calender
12 December 2025, 11:33 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag