दांत सड़ने से है परेशान? इन 3 घरेलू उपायों से पाएं मजबूत मसूड़े, ताज़ा सासें और सफेद दांत
आजकल दांतों और मसूड़ों की सेहत तेज़ी से खराब हो रही है। सही देखभाल की कमी और अनहेल्दी डाइट, कमज़ोर दांत, मसूड़ों में सूजन और कैविटी जैसी समस्याओं की मुख्य वजह हैं। दांत हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम की पहली कड़ी हैं, और उनकी सेहत से पूरे शरीर को फ़ायदा होता है।

नई दिल्ली: दांत और मसूड़ों की सेहत आजकल तेजी से बिगड़ती जा रही है. कमजोर दांत, मसूड़ों की सूजन और कैविटी जैसी समस्याओं का सबसे बड़ा कारण सही देखभाल का न होना और अस्वस्थ खानपान है. दांत हमारे पाचन तंत्र की पहली कड़ी होते हैं और उनके स्वस्थ रहने से पूरा शरीर फायदेमंद रहता है. यदि आप दांतों की समस्या से जूझ रहे हैं तो लखनऊ की डेंटल विशेषज्ञ डॉक्टर स्वाति द्वारा सुझाए गए कुछ असरदार घरेलू उपाय आजमा सकते हैं, जिनसे दांतों के बैक्टीरिया मरेंगे और मसूड़े मजबूत होंगे.
1. अमरूद के पत्तों का माउथवॉश
डॉक्टर स्वाति के अनुसार अमरूद के पत्तों में एंटी-बैक्टीरियल तथा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो दांत और मसूड़ों के संक्रमण को कम करने में सहायता करते हैं. इसके लिए 8-10 पत्तों को अच्छी तरह धोकर एक गिलास पानी में उबालें और गर्म पानी को छान लें. इस मिश्रण से सुबह और शाम खाना खाने के बाद गरारे करने से दांतों पर जमा बैक्टीरिया मर जाते हैं और मसूड़ों की सूजन में भी कमी आती है.
2. रेशेदार फल-सब्जियों का सेवन
अपने दांतों को केवल ब्रशिंग ही नहीं, बल्कि रेशेदार फलों एवं सब्जियों के सेवन से भी स्वच्छ रखा जा सकता है. जैसे सेब, गाजर और खीरा चबाने से दांतों की सतह पर जमा प्लाक (bacterial plaque) प्राकृतिक रूप से हटती है. यह प्राकृतिक स्क्रब की तरह काम करता है और कैविटी को बढ़ने से रोकता है.
विशेषज्ञ मानते हैं कि ऐसे फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ न केवल दांतों की सफाई में मदद करते हैं बल्कि मसूड़ों की मसाज कर उन्हें स्वस्थ भी रखते हैं. इससे लार का प्रवाह भी बढ़ता है, जो मुंह में बैक्टीリア को धोने में मदद करता है.
3. लौंग के तेल की शक्ति
लौंग में पाया जाने वाला यूजेनॉल एक प्राकृतिक दर्द निवारक और जीवाणुरोधी तत्व है, जो दांत दर्द, सूजन और संक्रमण से राहत देता है. प्रभावित दांत पर लौंग का तेल रुई की सहायता से 10-15 मिनट तक लगाएं. इससे वहां मौजूद हानिकारक बैक्टीरिया मरते हैं और दर्द में भी तुरंत आराम मिलता है.
रोज़मर्रा की आदतें भी मददगार
इन घरेलू उपायों के साथ ही नियमित रूप से ब्रश करना, फ्लॉस का उपयोग, और पानी खूब पीना जैसी आदतें भी अपनाएं. दांतों को मजबूत रखने के लिए कैल्शियम-युक्त खाद्य पदार्थ (जैसे दूध, दही) और विटामिन-सी से भरपूर फल-सब्जियों का सेवन भी फायदेमंद रहता है.
ध्यान रखें कि ये उपाय सामान्य मार्गदर्शन के लिए हैं. यदि दर्द, संक्रमण या मसूड़ों से खून आने जैसी गंभीर समस्या बनी रहे, तो दंत चिकित्सक से परामर्श अवश्य लें. घरेलू उपाय पूरी तरह से चिकित्सीय इलाज का विकल्प नहीं हैं और बड़ी समस्याओं में पेशेवर सलाह जरूरी है.
स्वास्थ्य और संतुलित खानपान से मजबूत दांत और तगड़े मसूड़े पाने में मदद मिलती है, जिससे आप आत्मविश्वास के साथ मुस्कुरा सकते हैं.


